Rajasthan News: राजस्थान में जोधपुर (Jodhpur) के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम (Barkatullah Khan Stadium) में लीजेंड्स लीग क्रिकेट चल रहा हैं. शनिवार को वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल को याद किया गया. आज से ठीक 20 साल पहले वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और क्रिस गेल (Chris Gayle) इसी मैदान पर आमने सामने टकरा चुके हैं. वे बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में अपने-अपने देशों के लिए वनडे मुकाबले में खेले थे. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए जोधपुर पहुंचे गेल ने कहा कि उन्हें वह मैच आज भी याद है लेकिन सहवाग भूल गए थे, लिहाजा उन्होंने सहवाग को उसकी याद दिलाई.


गेल ने अपनी पारी को किया याद
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गुजरात जायंट्स के लिए खेल रहे ‘यूनिवर्स बॉस’ नाम से मशहूर गेल इससे पहले भी जोधपुर में खेल चुके हैं. साल 2002 में यहां के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच खेला गया था. गेल उस समय 23 साल के थे. तब भी वह पारी की शुरुआत करते थे. 20 साल पहले की अपनी पारी को गेल ने शिद्दत से याद किया, जिसमें उन्होंने 38 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 27 रन बनाए थे. 


Jaipur News: अलवर के बाद जयपुर में भी हैवानियत, सिरफिरे युवक ने दो युवतियों पर केमिकल फेंक मचाई दहशत


क्या कहा क्रिस गेल ने
गेल के मुताबिक 20 साल का अरसा बहुत होता है लेकिन जोधपुर आने के साथ पुरानी यादें ऐसे ताजी हो गईं मानो यह कल की ही बात है. पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान गेल ने कहा कि वह मैच काफी यादगार है क्योंकि कभी हम अपनी-अपनी टीमों के लिए ओपनिंग करते थे और अब एक ही टीम के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं.


बात जेहन में दोबारा आ रही-गेल
गेल ने कहा कि समय किस तरह करवट लेता है यह देखने वाली बात है क्योंकि इस मैदान पर 20 साल बाद आकर दोबारा खेलना बहुत रोचक और रोमांचक है. गेल ने कहा, ''मुझे 2002 की वह सीरीज याद है. जोधपुर में हम हारे थे और सीरीज 3-3 से बराबर हुई थी लेकिन बाद में हमने सीरीज जीत ली थी. ये बातें समय के साथ जेहन में कहीं दब जाती हैं लेकिन यहां आकर हर एक बात मेरे जेहन में दोबारा आ रही है.''


अलवर में 8वीं कक्षा की छात्रा से आठ लोगों ने किया गैंगरेप, पैसे न देने पर वायरल किया वीडियो