Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी पर कहा कि विपक्ष को दबाया जा रहा है. केंद्र सरकार प्रतिशोध की भावना से विपक्ष के खिलाफ काम कर रही है. हम ऐसा मानते हैं कि जांच हो लेकिन सबके खिलाफ जांच होनी चाहिए.


सचिन पायलट रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ''मैंने किसी भी निर्वाचित सीएम के खिलाफ ऐसी चुनाव पूर्व कार्रवाई नहीं देखी. निर्वाचन आयोग को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.''  अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार रात को गिरफ्तार किया है. इसके बाद से विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हैं. अब विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मिलने का फैसला किया है. 


कांग्रेस को कमजोर करने का हो रहा प्रयास
उधर, सचिन पायलट ने इलेक्टोरल बॉन्ड समेत विभिन्न मुद्दों पर बीजेपी पर हमला किया. पायलट ने कहा कि कांग्रेस को आर्थिक रूप से कमजोर करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. कांग्रेस के खाते सीज कर कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश की जा रही है. ऐसा करके देश के सबसे बड़े विपक्षी दल को असहाय बनाकर स्वतंत्र चुनाव समपन्न कराने में बाधा उत्पन्न की जा रही है. 


इलेक्टोरल बॉन्ड पर जल्द सामने आएगी सच्चाई- पायलट
इलेक्टोरल बॉन्ड पर सचिन पायलट ने कहा, ''इलेक्टोरल बॉन्ड को सुप्रीम कोर्ट द्वारा असंवैधानिक करार दिया है इसे लेकर जो भी तथ्य सामने आए हैं, वो चिंताजनक और शर्मनाक हैं. इससे सीधे तौर पर देश की छवि को नुकसान पहुंचा है. बीजेपी ने इलेक्टोरल बॉन्ड की सहायता से 56℅ धन हासिल किया,जबकि कांग्रेस की मात्र 11℅ बॉन्ड मिले जनता सब देख रही है साथ ही इस मामले में कोर्ट भी जांच कर रहा है सच्चाई जल्द सामने आएगी.''


ये भी पढ़ेंRajasthan News: कोटा संभाग के एनटीपीसी अंता में शुरू होगा न्यू सोलर प्लांट, 90 मेगावाट बिजली होगी तैयार