Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के झालावाड़ बारां में लोकसभा का चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है. कांग्रेस ने खनन एवं गोपालन मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया की पत्नी को उम्मीदवार बनाया है.


उर्मिला जैन भाया वर्तमान में जिला प्रमुख के पद पर तैनात हैं. 2009 के लोकसभा चुनाव में प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया को झालावाड़ बारां में मात मिली थी. कांग्रेस ने राजस्थान के लिए लोकसभा प्रत्याशियों की सूची गुरुवार रात जारी की. उर्मिला जैन भाया को झालावाड़ बारां को लोकसभा का टिकट मिलने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.


झालावाड़ बारां सीट पर पत्नी और बेटे में मुकाबला


कांग्रेस कार्यकर्ता उर्मिला जैन भाया को दुष्यंत सिंह के सामने प्रत्याशी बनाए जाने की मांग कर रहे थे. अब तय हो गया कि झालावाड़ बारां में पत्नी बनाम बेटा की जंग देखने को मिलेगी. दुष्यंत सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे हैं.


बीजेपी ने पहली सूची में दुष्यंत सिंह के नाम की घोषणा कर दी थी. कांग्रेस ने झालावाड़ बारां और कोटा बूंदी सीट को होल्ड पर रखा था. कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र से एक दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल की मजबूत दावेदारी मानी जा रही है.


बीजेपी गुंजल के मामले में सीधे बोलने से बच रही है. 2009 में उर्मिला जैन भाया को दुष्यंत सिंह के खिलाफ 52 हजार 841 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. 2014 में पति प्रमोद जैन भाया भी कांग्रेस के टिकट पर झालावाड़ बारां से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. पति और पत्नी दोनों को दुष्यंत सिंह के सामने हार का सामना करना पड़ा है. प्रमोद जैन भाया को 2 लाख 81 हजार 546 वोटों से हार मिली थी. 


8 में से 7 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा


झालावाड़ बारां लोकसभा सीट पर कांग्रेस के लिए अभी भी चुनौती कम नहीं है. 8 में से 7 विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. झालरापाटन, मनोहर थाना, डग, छाबड़ा, अंता, बारां और किशनगंज से बीजेपी के विधायक हैं.


केवल खानपुर विधानसभा की सीट कांग्रेस के पास है. लगातार पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे दुष्यंत सिंह की झालावाड़ बारां लोकसभा सीट पर स्थिति मजबूत मानी जाती है. वसुंधरा राजे के नाम का पूरा सहारा बेटे को मिलता है. ऐसे में कांग्रेस के सामने इस बार भी कड़ी  चुनौती है. वसुंधरा राजे झालावाड़ का दौरा कर चुकी हैं. ऐसे में झालावाड़ बारां लोकसभा सीट जीतने के लिए कांग्रेस को कड़ी टक्कर देनी होगी. 


Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा बोले- 'डबल इंजन की सरकार मिशन 25 करेगी पूरा'