Congress Chintan Shivir:  पार्टी की डूबती नैया को कैसे पार लगाया जाये इस विषय पर चर्चा के लिए राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर चल रहा है. आज आखिरी दिन शिविर में कांग्रेस पार्टी के 500 पदाधिकारी शामिल हुए. आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी किस फार्मूले पर काम करेगी उसको लेकर चिंतन शिविर में चर्चा की गई. कांग्रेस को नई दिशा देने वाले 'नव संकल्प' चिंतन शिविर के अंतिम दिन की शुरुआत कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग के साथ हुई है. बैठक से पहले सोनिया गांधी को चिंतन शिविर की 6 कमेटियों की रिपोर्ट सौंपी गई है. वन फैमिली-वन टिकट और संगठन में 5 साल तक बने रहने के प्रस्ताव को CWC के लिए डॉयल्यूट कर दिया गया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस की अलग-अलग कमेटियों की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट्स पर आज CWC में मुहर लगेगी.


आज भविष्य की रणनीतियों पर लगेगी मुहर


इस मीटिंग में दो दिन के ग्रुप डिस्कशन, कमेटियों की बैठक और उनकी सिफारिशों के आधार पर तैयार प्रस्तावों पर चर्चा  की जा रही है. यहां जो निर्णय होगा वही कांग्रेस के भविष्य की नीतियां होंगी. इन निर्णयों के आधार पर ही कांग्रेस अगले दो साल तक अपना राजनीतिक सफर तय करेगी. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अहम बैठक के बाद फोटो सेशन का भी कार्यक्रम है. वहीं साेनिया गांधी और राहुल गांधी सहित वरिष्ठ नेता सोमवार यानी 16 मई को बेणेश्वर धाम जाएंगे. यहां बेणेश्वर में 100 करोड़ की लागत से बनने वाली पुलिया का शिलान्यास सोनिया और राहुल के हाथों होगा. साथ ही बेणेश्वर में एक सभा भी होगी, जिसे सोनिया और राहुल दोनों सम्बोधित करेंगे. गुजरात और राजस्थान के आदिवासियों को साधने के लिए यह अहम सभा होगी.


मिशन 2024 समेत 10 राज्यों के विधानसभा चुनाव पर फोकस
कांग्रेस का फोकस 2024 से पहले होने वाले 10 राज्यों के विधानसभा चुनावों पर है. इनमें राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, तेलंगाना शामिल हैं. बैठक में गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने कहा कि अगर हम हिमाचल और गुजरात में नहीं जीते, तो 2024 की चुनौतियां बढ़ जाएंगी.


प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने की उठी मांग
प्रियंका गांधी व सचिन पायलट के करीबी आचार्य प्रमोद कृष्णन ने मीटिंग में कहा कि राहुल गांधी अगर अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं तो प्रियंका को कमान सौंपी जाए. उन्होंने कहा कि 2 साल से राहुल को मनाने की कवायद चल रही है.


वन फैमिली-वन टिकट का रखा जाएगा प्रस्ताव
चिंतन शिविर में वन फैमिली-वन टिकट का प्रपोजल रखा जाएगा. इस फॉर्मूले के तहत एक परिवार से एक व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा. हालांकि शर्तें लागू रहेगी. शिविर में G-23 कैंप के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्लियामेंट्री बोर्ड बनाया जाए, जिससे फैसले लेने में देरी ना हो. इस बोर्ड में अध्यक्ष अपने अनुसार नियुक्ति करें. चिंतन शिविर में हुई कांग्रेस की बैठक में कई नेताओं ने यूथ कांग्रेस और NSUI के चुनाव न कराने के बजाय उन्हें काम के आधार पर तरक्की देने का सुझाव दिया.