Congress Candidate List For Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें उदयपुर लोकसभा सीट से पूर्व आईएएस ताराचंद मीणा को प्रत्याशी बनाया गया है.


अब उदयपुर में बीजेपी और कांग्रेस से दोनों सरकारी कर्मचारी की आमने सामने टक्कर होगी, क्योंकि बीजेपी ने यहां से परिवहन विभाग के एडिशनल कमिश्नर मन्नालाल रावत को प्रत्याशी घोषित किया था. उदयपुर लोकसभा सीट जनजाति आरक्षित सीट है और दो बार से यहां बीजेपी के अर्जुनलाल मीणा सांसद हैं.


बीजेपी और कांग्रेस ने ब्यूरोक्रेट्स को मैदान में उतारा है, जो लंबे समय तक उदयपुर में अलग अलग पदो पर तैनात थे. कांग्रेस से घोषित हुए प्रत्याशी पूर्व आईएएस अधिकारी ताराचंद मीणा उदयपुर में दो साल तक जिला कलेक्टर पद पर नियुक्त रहे. इसके बाद उदयपुर में जनजाति आयुक्त के पद में तैनात रहे.

 

बीजेपी-कांग्रसे में जोरदार टक्कर

 

बीजेपी सरकार आते ही इन्हें यहां से हटा दिया गया. वहीं बीजेपी प्रत्याशी मन्ना लाला रावत की बात करें तो वह भी उदयपुर में जिला परिवहन अधिकारी के पद पर लंबे समय तक कार्यरत रहे. ऐसे में उदयपुर में सेवाएं देने वाले दोनों सरकारी कर्मचारियों को बीजेपी और  कांग्रेस ने आमने सामने उतारा है. 

 

कांग्रेस ने पूर्व कलेक्टर को दिया टिकट

 

कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा उदयपुर में कलेक्टर थे तब उन्होंने जनजाति क्षेत्र के लिए एक मिशन शुरू किया था. वह था मिशन कोटड़ा. कोटड़ा उदयपुर का सबसे दुरस्त और अभावग्रस्त जनजाति क्षेत्र हैं. यहां ताराचंद मीणा ने कई योजनाओं के तहत कार्य करवाए. साथ ही जनजाति मेले का आयोजन भी किया गया.

 

इस समय झाड़ोल विधानसभा से ताराचंद मीणा प्रत्याशी हो सकते थे लेकिन टिकट नहीं मिला. झाडोल विधानसभा में ही कोटड़ा क्षेत्र आता है. इस मिशन कोटड़ा पहल में बेहतर कार्य को लेकर ताराचंद मीणा को मुख्यमंत्री अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. तब से ही चर्चाएं शुरू हो गई थी कि ताराचंद कांग्रेस में शामिल होंगे.