Rajasthan Congress Candidate List 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने राजस्थान में उम्मीदवारों का ऐलान किया है. राजस्थान की 10 सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारे हैं. जालोर सीट से वैभव गहलोत चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा, बीकानेर से गोविंद राम मेघवाल, चूरू से राहुल कस्वां, झुनझुनू से ब्रिजेंद्र ओला, अलवर से ललित यादव, भरतपुर से संजना यादव, टोंक सवाई माधोपुर से हरीश चंद्र मीणा, जोधपुर से करण सिंह उचियारड़ा, उदयपुर से ताराचंद मीणा और चित्तौड़गढ़ से उदयलाल अंजना को टिकट दिया गया है.


जानकारी के लिए बता दें, पिछले चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर बीजेपी और सहयोगी दल रालोप के प्रत्याशियों की जीत हुई थी. कांग्रेस का खाता नहीं खुल सका था. ऐसे में पार्टी ने इस बार गुना-गणित करते हुए प्रत्याशी बदले हैं. जालोर सीट से कांग्रेस ने रतन देवासी को टिकट दिया था, लेकिन बीजेपी के देवाजी पटेल के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब इस सीट के लिए कांग्रेस वैभव गहलोत पर दांव लगा रही है. वहीं, बीकानेर से मदन गोपाल मेघवाल पर कांग्रेस ने भरोसा जताया था. इस बार इस सीट पर गोविंद राम मोघवाल को टिकट दिया गया है.


बीजेपी से कांग्रेस में गए राहुल कस्वां को चूरू से टिकट
चूरू लोकसभा सीट पर टिकट कटने से नाराज राहुल कस्वां ने बीजेपी से नाते तोड़ कर कांग्रेस जॉइन कर ली. अब कांग्रेस ने उन्हें इसी सीट से उम्मीदवार बनाया है जबकि पिछली बार चूरू से रफीक मंडेलिया को टिकट दिया गया था.


वैभव गहलोत ने कांग्रेस को दिया धन्यवाद
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को कांग्रेस ने जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके लिए वैभव गहलोत ने पार्टी आलाकमान को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया. वैभव गहलोत ने लिखा, ''लोकसभा चुनाव 2024 में जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र से मुझे प्रत्याशी मनोनीत करने के लिए कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार.''


उन्होंने आगे लिखा, "मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके द्वारा जताए भरोसे को कायम रखूंगा. मैं क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद एवं उज्ज्वल जालोर-सिरोही के प्रण के साथ दिन-रात पार्टी की विचारधारा के अनुरूप जनसेवा करते हुए क्षेत्र में कांग्रेस की विजय सुनिश्चित करूंगा."






यह भी पढ़ें: Rajasthan News: डूंगरपुर में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, पुलिस और विधायक आमने-सामने, हुई धक्का-मुक्की