ABP Cvoter Opinion Poll 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान में सभी पार्टियों के नेता जनता के बीच सक्रिय दिख रहे हैं. राजस्थान की सत्ता पर आसीन बीजेपी लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत का दावा करते नजर आ रही है तो वहीं, कांग्रेस भी अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी है. इस बीच लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजस्थान के वोटर्स की नब्ज समझने के लिए एबीपी-सी वोटर ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. इसके मुताबिक राजस्थान लोकसभा चुनाव में बीजेपी क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. 

एबीपी-सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 60 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, इस सर्वे में कांग्रेस को 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके साथ ही अन्य पार्टियों या उम्मीदवारों को महज 1 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. सर्वे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच वोट शेयर का अंतर करीब 21 फीसदी का दिख रहा है.

एबीपी-सी वोटर के ओपिनियन पोल

राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. लोकसभा चुनाव से पहले एबीपी-सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को बढ़त मिलने जा रही है. ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, कांग्रेस इस चुनाव में काफी पिछड़ती नजर आ रही है. एबीपी-सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक राजस्थान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को एक सीट भी मिलने की उम्मीद नहीं है. वहीं, सर्वे में अन्य उम्मीदवारों के शून्य पर सिमटने का अनुमान लगाया गया है.

राजस्थान चुनाव को लेकर क्या कहते हैं सर्वे के आंकड़े?

राजस्थान लोकसभा चुनाव में किसे कितना वोट?

  • कुल सीट-  25
  • बीजेपी-    60 %
  • कांग्रेस-    39 %
  • OTH-     1%

सर्वे के मुताबिक किसे कितनी सीटें?

  • बीजेपी-   25
  • कांग्रेस-   0
  • OTH-     0

साल 2019 का चुनाव परिणाम क्या रहा?

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की थी. प्रदेश में बीजेपी को 24 लोकसभा सीटों पर शानदार जीत मिली थी तो वहीं, एक सीट बीजेपी की सहयोगी रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के खाते में गई थी. कई सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार ने कांग्रेस के प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराया था.

(बता दें कि लोकसभा चुनाव के एलान से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है. इस सर्वे में 41762 लोगों से बात की गई है. 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच लोकसभा की सभी 543 सीटों पर सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)

ये भी पढ़ें: Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर में तेजस दुर्घटनाग्रस्त, कोर्ट ऑफ इन्कवायरी’ का आदेश दिया गया