CM Bhajan Lal Sharma Morning Walk Video: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने आज (2 जनवरी) को सुबह-सुबह जयपुर में मॉर्निंग वॉक करते नजर आए. इस दौरान सीएम लोगों से भी मिल रहे थे और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 'फिट इंडिया' अभियान की भी चर्चा कर रहे थे. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 के आखिरी 'मन की बात' एपिसोड में देश को संबोधित करते हुए भारत की तमाम उपलब्धियों पर बात की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने 'फिट इंडिया' की भी चर्चा की थी.


पीएम ने की थी फिट इंडिया की चर्चा
दरअसल पीएम मोदी ने फिट इंडिया का जिक्र करते हुए कहा था कि 'आजकल हम देखते हैं कि Lifestyle related Diseases के बारे में कितनी बातें होती हैं. यह हम सभी के लिए खासकर युवाओं के लिए ज्यादा चिंता की बात है. आज फिजिकल हेल्थ (Physical Health) और well-being की चर्चा तो खूब होती है, लेकिन इससे जुड़ा एक और बड़ा पहलू मेंटल (Mental Health) का है.'






सीएम ने लिया था फिट रहने का संकल्प
पीएम ने आगे कहा था कि 'मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि फिट इंडिया (Fit India) के सपने को साकार करने की दिशा में Innovative Health care Startups के बारे में मुझे जरूर लिखते रहें.' वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों के साथ रविवार (31 दिसंबर) को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात सुनी थी. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के संदेश की सराहना की थी और खुद को फिट रखने का भी संकल्प लिया.