Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद राजस्थान बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने अन्य राज्यों का रुख कर लिया है. हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, यूपी और महाराष्ट्र के प्रचार अभियान में उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रचार की कमान संभालने वालों में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवां और कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और टीकाराम जूली शामिल हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान से निकलकर यूपी के रायबरेली गए. रायबरेली के बाद अब उन्होंने मध्य प्रदेश का रुख किया है.


मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए अशोक गहलोत वोट मांग रहे हैं. चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस अशोक गहलोत को अन्य राज्यों में भेज सकती है. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अबतक 65 से अधिक चुनावी सभाएं कर ली हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश, हरियाणा, यूपी और छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ रैली और सभाएं की. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की हरियाणा में कई सभाएं हो चुकी हैं. अब टीकाराम जूली का इस्तेमाल पार्टी चुनाव प्रचार के लिए दूसरे राज्यों में कर सकती है.


राजस्थान से बाहर निकले बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज


राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा में सभाएं और रोड शो कर रहे हैं. डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कई राज्यों में चुनावी सभाएं की हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली में प्रचार करते हुए दिया कुमारी को देखा गया है. दूसरे डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवां का दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनावी सभाएं होनेवाली हैं. राजस्थान के कई अन्य नेता भी दूसरे राज्य पहुंचकर चुनाव प्रचार में दमखम दिखा रहे हैं. 


Bharatpur News: नीट परीक्षा से पहले छात्र ने लगाया मौत के गले, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम