Bharatpur Suicide Case: नीट की परीक्षा (NEET Exam) से एक दिन पहले भरतपुर (Bharatpur) में छात्र ने खुदकुशी कर ली. घटना मथुरा गेट क्षेत्र के बृज नगर की है. मृतक छात्र किराये पर कमरा लेकर भाई के साथ रह रहा था. परीक्षा की पूर्व संध्या पर उसने फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक छात्र की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है. मनीष कुमार ने 2023 में भी नीट की परीक्षा दी थी. परीक्षा में असफल होने के बाद उसने हिम्मत नहीं हारी.


मनीष कुमार दो साल से नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. शनिवार की शाम बाजार से लौटने पर बड़े भाई को मनीष कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. आनन फानन मनीष को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मनीष का पोस्टमार्टम कराकर आज शव परिजनों को सौंप दिया. घटना से छात्र के परिजन सदमे में हैं. जिला आरबीएम अस्पताल पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल सुलतान सिंह ने बताया कि खुदकुशी की सूचना मिलने पर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.


नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी


18 वर्षीय मनीष नामक छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी. मनीष के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक छात्र के पिता हरभान सिंह ने तहरीर दी है. तहरीर में लिखा है कि बेटा दो वर्ष से नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. तैयारी के लिए उसने शहर में किराये का कमरा लिए हुए था. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. बता दें कि आज 5 मई को नीट यूजी की परीक्षा में लाखों छात्र शामिल हुए. 


रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वालों पर कसा शिकंजा, एक महीने में वसूला एक करोड़ से अधिक जुर्माना