CM Ashok Gehlot on President Draupadi Murmu First Speech: देश की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पहले भाषण के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी तारीफ की. सीएम गहलोत ने कहा कि उनके भाषण में हर शब्द का एक अर्थ था. मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं. उन्होंने कहा कि एक आदिवासी महिला द्वारा व्यक्त विचार सराहनीय हैं. मुझे उम्मीद है कि वह आज राष्ट्र के प्रति किए गए अपने वादे को पूरा करेंगी.


'15वें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ'
दरअसल द्रौपती मुर्मू ने सोमवार को देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उन्हें भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना द्वारा पद की शपथ दिलाई गई. मुर्मू देश की शीर्ष संवैधानिक पद संभालने वाली पहली आदिवासी और दूसरी महिला हैं. उन्होंने राम नाथ कोविंद का स्थान लिया, जिनका कार्यकाल भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में रविवार को खत्म हो गया.


'दलित-आदिवासी देख सकते हैं प्रतिबिंब'
शपथ ग्रहण समारोह के बाद स्वीकृति भाषण में द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "राष्ट्रपति पद पर उनका उत्थान न केवल उनकी अपनी बल्कि देश के हर गरीब की उपलब्धि है." उन्होंने यह भी कहा कि देश के वंचित, गरीब, दलित और आदिवासी उनमें अपना प्रतिबिंब देख सकते हैं, जो उनके लिए बड़े संतोष की बात है.


'यही लोकतंत्र की शक्ति'  
उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे लोकतंत्र की शक्ति है कि एक गरीब घर में पैदा हुई बेटी, एक दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र में पैदा हुई बेटी, भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद तक पहुंच सकती है. मुर्मू ने कहा, "दुनिया के कल्याण की भावना के साथ, मैं हमेशा पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करने के लिए तैयार रहूंगी."


ये भी पढ़ें


Bundi News: सीएम अशोक गहलोत का बूंदी के किसानों को तोहफा, किया ये बड़ा एलान


Rajasthan News: राजस्थान हाई कोर्ट ने पत्नी के साथ संबंध बनाने के लिए उम्र कैद के सजायाफ्ता को दी परोल, SC पहुंची गहलोत सरकार