Mini Dam in Bundi: राजस्थान के बूंदी (Bundi) जिले में किसानों को राज्य की गहलोत सरकार की ओर से एक बार फिर बड़ी सौगात मिली है. यहा सरकार ने हिंडोली उपखंड क्षेत्र में 32 करोड़ की लागत की सोलर आधारित सिंचाई परियोजना की सौगात दी है. सिंचाई परियोजना के तहत 3 मिनी डैम को हरी झंडी मिल मिलने के साथ ही शीघ्र निर्माण कार्य शुरू होगा. यह मिनी डैम हिण्डोली क्षेत्र के सूहरी, बरवास और गंगाराम माली एनिकट पर सोलर आधारित 32 करोड़ की माइक्रो सिंचाई परियोजना को प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी मिल गई है.


सिंचाई में मिलेगी सुविधा
इस परियोजना से क्षेत्र के 6 गांवों में किसानों को फव्वारा सिंचाई की सुविधा मिलेगी. इस इलाके के किसान सीजन फसल ही करते थे. लेकिन यह डैम बन जाने के बाद किसान अन्य फसलें भी उपज कर सकेंगे. सोलर आधारित माइक्रो सिंचाई परियोजना के तहत सुहरी में 10 करोड़ की लागत से मिनी डैम का निर्माण होगा. इसके तहत मेज नदी पर 100 मीटर लम्बाई का मिनी डेम (एनीकट) बनाया जाएगा. इसकी उंचाई 4 मीटर रहेगी. मिनी डेम की भराव क्षमता 15.24 एमसीएफटी है. इस कार्य से हिण्डोली तहसील के ग्राम सुहरी और आकोलिया की 150 हेक्टेयर भूमि में किसानों को फव्वारा पद्धति से सिंचाई सुविधा मिलेगी.


6 मीटर ऊंची होगी मिनी डैम
इसी तरह बरवास में 12 करोड़ की लागत से मिनी डैम (एनीकट) बनाया जाएगा. इसके अन्तर्गत ब्लाण्डी नदी पर 120 मीटर लम्बाई का मिनी डेम (एनीकट) निर्मित होगा, जिसकी उंचाई 6 मीटर रहेगी तथा भराव क्षमता 10.52 एमसीएफटी है. कार्य के पूरा होने से हिण्डोली तहसील के रघुनाथपुरा व बरवास गांव की 150 हेक्टेयर भूमि में काश्तकारों को फव्वारा पद्धति से सिंचाई सुविधा मिलेगी.माइक्रो सिंचाई परियोजना के तहत 10 करोड़ की लागत से मेज नदी पर गंगाराम माली एनीकट की उंचाई एक मीटर बढ़ाई जाएगी.


इस तरह इस मिनी डेम (एनीकट) की लम्बाई  90 मीटर ओर उंचाई 3 मीटर होगी और कुल भराव क्षमता 11.55 एमसीएफटी होगी. कार्य पूर्ण होने पर कल्याणपुरा और टहला गांव की 150 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी. माइक्रो सिंचाई परियोजना से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता होगी. साथ ही क्षेत्र के भूमिगत जल स्तर में वृद्धि होने से पेयजल की उपलब्धता होगी. जल्द ही इन कार्यों की निविदा आमंत्रित कर किसानों और आमजन को इसका लाभ दिलाया जाएगा. 


व्यर्थ बहता था पानी, अब 6 गांवों को मिलेगा लाभ
हिंडोली क्षेत्र के विधायक और खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया शुरू करवा कर तीनों मिनी डैम का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा. इसके तहत डैम भी बनेंगे और पाइप लगाकर फव्वारे पद्धति से सिंचाई की जाएगी. बारिश के मौसम में नदियों और नालों का पानी भरकर व्यर्थ ही चला जाता था. जिससे क्षेत्र के गांव में पानी की कमी रहती थी. ऐसे में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से तीनों प्रोजेक्ट का सिंचाई परियोजना फव्वारा पद्धति की डीपीआर तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाने को कहा है. जिसकी हरी झंडी मिल गई है.


टेंडर जारी होकर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा. इस योजना से क्षेत्र के हजारों किसानों को लाभ मिलेगा. जिसमें पानी की बचत होगी. क्षेत्र के किसान हजारीलाल ने बताया कि गांव में हर वर्ष तेज बारिश होने से बड़ी संख्या में पहाड़ों से पानी आता था और वह व्यर्थ बहता हुआ चला जाता था. हमारी लंबे समय से मांग थी कि यहां मिनी डैम बना कर पानी को रोक लिया जाए ताकि सिंचाई में काम आ जाए. सरकार ने हमारी मांगों को सुना और यहां पर डैम बनाने का निर्णय लिया है. इससे सैकड़ों किसानों को फायदा होगा किसान अब अपने हिसाब से फसल कर सकेंगे. 


यह भी पढ़ें:


Mumbai News: ट्रांसजेंडर बनकर आए ठगों ने नवजात की मां से ले ली सोने की चेन, धोखा देने की तरकीब जानकर रह जाएंगे हैरान


Rajasthan News: राजस्थान हाई कोर्ट ने पत्नी के साथ संबंध बनाने के लिए उम्र कैद के सजायाफ्ता को दी परोल, SC पहुंची गहलोत सरकार