Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने सोमवार को स्टूडेंट्स से जंक फूड से दूर रहने की सलाह दी है. साथ ही संयमित दिनचर्या अपनाने के लिए कहा है. दरअसल शिक्षा मंत्री ने सोमवार को बीकानेर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादुलगंज में दो कक्षों और जल मंदिर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने विद्यालय के छात्रों से बात की और उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में बताया. शिक्षा मंत्री ने सलाह दी कि छात्र जंक फूड से दूर रहें और संयमित दिनचर्या अपनाएं.


'अच्छी शिक्षा के लिए काम कर रही सरकार'
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं और स्कूलों में सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है. प्रत्येक बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार काम कर रही है.


'छात्रों के हित में की गई घोषणा'
मंत्री बी डी कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा छात्रों के हित में बजट घोषणा 2022 में हजारों माध्यमिक विद्यालयों को हायर सेकेंडरी में प्रमोट किया गया है. जिले में भी नए स्कूल और इन स्कूलों में आवश्यकता के अनुसार नए संकाय खोले जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: राजस्थान हाई कोर्ट ने पत्नी के साथ संबंध बनाने के लिए उम्र कैद के सजायाफ्ता को दी परोल, SC पहुंची गहलोत सरकार


Rajasthan RAS Transfer: राजस्थान में 27 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर, 11 एसडीओ भी बदले गए