Rajasthan News: राजस्थान में चूरू मुख्यालय पर स्थित जिला जेल (Churu District Jail) में देर रात को रेप केस के आरोपी बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. उसका शव आधी रात को जेल की बैरक के टॉयलेट में तौलिये के सहारे पानी के पाइप से लटका हुआ मिला. शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सुसाइड करने वाला बंदी मई से चूरू सेंट्रल जेल में बंद था. यह घटना चूरू सेंट्रल जेल के बैरक नंबर 6 में रात को 12 बजे बाद हुई.


पॉक्सो एक्ट का था आरोपी
चूरू की जिला जेल में रेप केस में पॉक्सो एक्ट का आरोपी एक कैदी संदिग्ध हालत में टॉयलेट में पानी के पाइप से लटका हुआ मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. कैदी को देर रात राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.




तौलिए के फंदे से लटका मिला
जेल प्रशासन के अनुसार कैदी छगनलाल शर्मा (22) पोक्सो के मामले में पिछले मई महीने से जिला जेल में बंद था. वह सरदारशहर के वार्ड संख्या 25 का रहने वाला था. छगनलाल को जेल के बैरिक संख्या 6 में रखा गया था. देर रात को छगनलाल बैरिक नंबर 6 के टॉयलेट में तौलिये के फंदे के सहारे पानी की पाइप लाइन से लटका हुआ देखकर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जेल में देर रात करीब बैरिक संख्या 6 से शोरगुल की आवाज आई. छगनलाल को तत्काल वहां से उतारकर राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद कोतवाल पुलिस अस्पताल पहुंची. बैरिक नंबर 6 में करीब 30 से 35 बंदी बंद हैं.


Bharatpur News: भरतपुर में मंदिर के महंत के ऊपर गिरा बिजली का तार, हालत गंभीर


जेलकर्मी ने क्या बताया
जेल के मुख्य प्रहरी ने बताया कि, शाम को सभी बंदियों ने खाना खाया था और वे सो गये थे. बैरिक नंबर 6 में करीब 30 से 35 बंदी हैं. जेल में रात को गश्त भी की जा रही थी. इस संबंध में जेल के उच्चाधिकारियों और मृतक बंदी के परिजनों को सूचना देकर घटना से अवगत करा दिया गया. बाद में जेल प्रशासन ने देर रात तक बंदियों से पूछताछ की. ​जेल प्रभारी पिछले चार-पांच दिन से आवश्यक कार्य से छुट्टी पर गये हैं इसलिये जेल का प्रभार मुख्य प्रहरी के पास है. शव बैरिक के टॉयलेट में तौलिये के सहारे पानी के पाइप से लटका हुआ मिला. शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.


एसएचओ ने क्या कहा
एसएचओ कोतवाली सतीश यादव ने बताया कि, परिजनों ने कैदी की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए जेलकर्मियों और एक सरदारशहर थाना में कार्यरत कांस्टेबल जितेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. इस सम्बंध में न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है. जेल में छगनलाल की मृत्यु के संबंध में उसके परिजन हुकम चंद ब्राह्मण (पिता) द्वारा इस मामले में उसकी हत्या की आशंका जाहिर की गई है. उन्होंने लिखित में एक रिपोर्ट दी है जिसमें 302 का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस संबंध में जेल की रिपोर्ट के आधार पर मजिस्ट्रेट इंक्वायरी बिठाई गई है, न्यायिक जांच भी चल रही है. मामला जेल कर्मियों के खिलाफ और एक सरदारशहर थाने के जितेंद्र नाम के कॉन्स्टेबल पर दर्ज किया गया है.
 


Honey Trap: पाकिस्तान की दो महिलाओं के हनीट्रैप में फंसा सेना का जवान, जासूसी के मामले में गिरफ्तार