Accident in Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना में गंगोरा के पहाड़ पर स्थित अंजनी माता मंदिर के महंत ओमप्रकाश जोशी पर बिजली का तार गिर गया. बिजली के तार के चपेट में आ जाने से महंत गंभीर हो गए. घायल महंत को तुरंत पहाड़ी अस्पताल ले जाया गया. जहां से महंत को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घायल महंत को  जिला अस्पताल आरबीएम में भर्ती कराया गया जहां महंत का इलाज जारी है. 


पहाड़ी थाना खेत्र के गंगोरा की पहाड़ी पर स्थित अंजनी माता के मंदिर के ऊपर से क्रेशर की 11 केवी की बिजली  लाइन जा रही थी जिसे हटाने के लिए कई बार गांव में पंचायत भी हुई थी और स्थानीय लोगो ने इस लाइन को हटाने के लिए अधिकारीयों से भी गुहार लगाई थी.इस हादसे में जब महंत मंदिर से बाहर निकले तो टूटी पड़ी बिजली की  लाइन में फंस गए पता लगने पर स्थानीय लोगों ने महंत को करंट के चंगुल से बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया.


करंट के चपेट में आए महंत
गौरतलब है कि पहाड़ी थाना इलाके में खनन क्षेत्र है जिसे बंद करने की मांग साधू लम्बे समय से कर रहे हैं. यहां तक की पूरे इलाके में खनन बंद करने की मांग के लिए धरना दे रहे थे. यहीं कुछ दिन पहले संत विजय दास ने आत्मदाह किया था. यहां के पहाड़ों में खनन कार्य होता है. करंट लगने से महंत झुलस गए हैं उन्हें गंभीर हालत में भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों बताया कि जब क्रेशर के लिए 11 केवी की लाइन डाली जा रही थी तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया था. यहां तक की इस लाइन को हटाने के लिए अधिकारीयों से भी गुहार लगाई थी मगर किसी ने नहीं सुनी.


महंत की हालत गंभीर 
इस घटना की जानकारी देते हुए एएसआई श्यामवीर ने बताया कि घटना में घायल व्यक्ति महंत है जिनका नाम ओमप्रकाश जोशी है जो पहाड़ी के रहने वाले हैं. वह गोंगोरा गांव में अंजनी माता के मंदिर पर महन्त के रूप में रहते थे. वह बिजली का तार टूटने से करंट लगने से जल गए हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


यह भी पढ़ें:


Jodhpur Weather News: जोधपुर में बारिश के बाद बढ़ा लोगों का संकट, रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, रद्द की गईं ये ट्रेनें, देखें लिस्ट


Rajasthan: सड़क हादसों में अब निजी अस्पतालों में भी 72 घंटे तक मिलेगा फ्री इलाज, बस करना होगा ये काम