Chittorgarh Deepawali Mela: राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले में दस दिन का दीपावली मेला (Deepawali Mela) चल रहा है. इसमें हर दिन अलग-अलग सेलिब्रिटी अपनी प्रस्तुति देने के लिए आ रहे हैं. इस बीच बुधवार की रात एक घटना हो गई. यहां अपनी प्रस्तुति देने आए बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) उस समय गुस्से से लाल हो गए जब उन पर किसी दर्शक ने बोतल फेंक दी. इसके बाद वह स्टेज से उतरे और चले गए. इससे दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में निराशा छा गई. इस मेले का आयोजन चित्तौड़गढ़ नगर परिषद की ओर से इंदिरा गांधी स्टेडियम (Indira Gandhi Stadium) में किया जा रहा है. इसमें रात करीब 10:30 बजे बाद मीका सिंह स्टेज पर पहुंचे थे.

 

यहां राजस्थान धरोहर संरक्षण और प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा और उपसभापति कैलाश पंवार आदि ने चित्तौड़गढ़ की तस्वीर भेंटकर उनका अभिनंदन किया. इसके बाद बॉलीवुड सिंगर की प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ.  मीका सिंह ने प्रसिद्ध पार्श्व गायक कुमार शानू के पुत्र जान शानू के साथ एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मोहित कर दिया. उन्होंने दमा दम मस्त कलंदर, मौजा ही मौजा, अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी, हवा हवा यह हवा, गंदी बात सहित दर्जनों सुपर डुपर गीतों की गाकर दर्शकों को थिरकने को मजबूर कर दिया.


 


 

स्टेज के पास गिरी बोतल

इंदिरा गांधी स्टेडियम में में भी हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे और मोबाइल से लम्हे हो कैद करते हुए नजर आए. इस बीच वे अपनी प्रस्तुतियों के अंतिम दौर, यानी मीका सिंह ढाई घंटे की परफॉर्मेंस दे चुके थे और करीब 1 बजे भीड़ में से किसी ने उनकी ओर बोतल फेंक दी. हालांकि, बोतल मीका सिंह तक नहीं पहुंची और स्टेज के पास ही गिर गई, लेकिन वे इससे नाराज हो गए और उसी समय स्टेज छोड़कर निकल गए. इससे सभी दर्शक निराश हो गए.