Rajasthan Weather Today: बूंदी में आसमान से गिरी बिजली ने तीन लोगों की जान ले ली. हादसे में चार अन्य लोग झुलस गये. मामला डाबी थाना क्षेत्र के गुर्जरों की घाटी गांव का है. शुक्रवार दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदलने के बाद जोरदार बारिश शुरू हो गयी.


मतदान कर लौट रहे लोग पेड़ के नीचे खड़े हो गये. इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 4 अन्य झुलस गये. घायलों को रावतभाटा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.


मतदान कर लौट रहे लोगों पर गिरी बिजली


दर्दनाक घटना से डाबी क्षेत्र में हड़कंप मच गया. गांव में मातम का माहौल पसरा है. डाबी पुलिस हादसे की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची. सभी लोगों को डाबी चिकित्सालय ले जाया गया. डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. चार गंभीर रूप से घायल लोगों को परिजन रावतभाटा अस्पताल लेकर रवाना हो गए. डाबी थाना अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के दौरान गश्त कर रहे थे. उसी समय गुर्जरों की घाटी गांव में बिजली गिरने के हादसे की सूचना मिली. मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को डाबी चिकित्सालय पहुंचाया. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने तीन लोगों मृत मृत्यु घोषित कर दिया.


बारिश से बचने के लिए पेड़ का लिया था सहारा


थानाधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान हो गयी है. 55 वर्षीय चतरू भील पुत्र अमरा भील, 60 वर्षीय देवा पुत्र पेमा भील और 50 वर्षीय सोहन पुत्र कान्हा भील की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए.


हादसे के शिकार सभी लोग शुक्रवार को मतदान करके वापस गांव लौट रहे थे. तभी अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद जोरदार बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े लोगों पर बिजली गिर गई. हादसे के बाद लोग मदद को दौड़े. पुलिस ने तत्काल सभी को गाड़ियों से अस्पताल पहुचाया. डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. हादसे में भोजराज, देवालाल, गुली लाल, रूप लाल घायल हो गए.


रस निकालते वक्त गन्ने की मशीन में फंसे युवती के बाल, कैसे घटी दिल दहला देने वाली घटना?