Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच राजस्थान में कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी ने शिव विधानसभा से पूर्व विधायक अमीन खान और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सेक्रेटरी बालेन्दु सिंह शेखावत को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है.


दरअसल, राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव के समाप्त होने के बाद कांग्रेस ने दो बड़े नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है. बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक रहे अमीन खान को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. अमीन खान पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया गया है. वहीं अमीन खान के परिवार का कहना है कि उन्हें इस कार्रवाई का अंदेशा हो गया था क्योंकि उन्होंने चुनाव से पहले ही कह दिया था कि जो होना होगा वो होगा. 


 






दूसरी तरफ सीकर जिले की श्रीमाधोपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक के बेटे बालेंदु सिंह शेखावत को भी छह साल के लिए निष्कासित किया गया है. कांग्रेस में पार्टी के प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने देर रात ये कार्रवाई की है.


क्या बोले कांग्रेस महासचिव?
इस दो नेताओं पर हुए इस एक्शन को लेकर राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राम सिंह कुशवाहा का कहना है पार्टी विरोधी काम करने के लिए पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है यह पार्टी का मामला है. 


बालेंदु सचिन पायलट के हैं समर्थक 
बालेंदु सिंह शेखावत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत के बेटे हैं. इस बार श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से दीपेंद्र चुनाव हार गए थे. इतना ही नहीं बालेन्दु को सचिन पायलट का खास माना जाता हैं. इस कार्रवाई से कई सवाल उठ रहे हैं.


ये भी पढ़ें


EVM की निगरानी में कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के दो एजेंट तैनात, जानें कैसी है स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था?