Thyroplasty operation: दुनिया में आवाजा का जादू चलता है अपनी आवाज से ही हम सबसे पहले किसी को प्रभावित करते हैं. ऐसे में गीत संगीतकारों की आवाज का जादू चलता है वहीं आमजन की आवाज भी लोगों के व्यक्तित्व, कृतित्व को प्रभावित करती है. साथ ही जीवन में सफलता के मार्ग पर चलने में आवाज का बहुत बड़ा महत्व होता है, लेकिन यदि आवाज सही नहीं तो आत्म ग्लानी होती है.


साथ ही दूसरों के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ता है लेकिन अब आप अपनी आवाज को बदल सकते हैं. थाइरोप्लास्टी के माध्यम से लड़की जैसी पतली आवाज को भी सामान्य कर सामाजिक रूप से होने वाली परेशानी से बचा जा सकता है. कोटा के एक निजी अस्पताल ने ऐसा ही सफल ऑपरेशन किया है जिसमें एक लडकी जैसी आवाज वाले युवक को मर्दों वाली आवाज दी गई है. पहले वह हंसी का पात्र बन रहा था वह अब बेहद खुश है.


इसका एक मात्र इलाज केवल ऑपरेशन 
 
कापरेन के 17 साल के एक युवक हेमंत ने थाइरोप्लास्टी ऑपरेशन के बाद मर्दों वाली आवाज पा ली है. डॉ. विनीत जैन ने कामयाब आपरेशन के बाद बताया कि इस बीमारी को प्यूबरफोनिया कहा जाता है. इस बीमारी में लड़कों की उम्र तो बढ़ जाती है लेकिन आवाज में जो बदलाव होना चाहिए वह नहीं होता है. बीमारी से पीड़ित लड़कों को लगातार पिच टूटने के साथ-साथ आवाज में कंपन की परेशानी होती है.


इस बीमारी से पीड़ित लड़कों को 12 साल की उम्र में स्पीच थेरेपी से ठीक किया जा सकता है. उसके बाद इसका इलाज केवल ऑपरेशन से ही संभव है.


ऑपरेशन के बाद अब नहीं आएगी समस्या


ईएनटी सर्जन डॉ. विनीत जैन ने बताया कि पीड़ित युवक का ऑपरेशन करने में करीब एक घंटा लगा. ऑपरेशन के बाद युवक ने अपनी सही आवाज पा ली.  डॉ. जैन ने कहा कि ऑपरेशन के बाद मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है, उसकी आवाज सामान्य हो गई है, आगे वह अब ठीक रहेगा. ऐसे मरीजों का उपचार थाइरोप्लास्टी के जरिए किया जा रहा है. इसका ऑपरेशन चिरंजीवी में निःशुल्क किया गया है.


मरीज का कोई आर्थिक नुकसान नहीं हुआ. हाडौती संभाग के मरीजों को अब कोटा से दूसरे शहरों में रुख करने की आवश्यकता नहीं है.


लम्बे समय तक बना रहा हंसी का पात्र


पीड़ित युवक ने बताया कि सब जगह से मजाक उड़ाए जाने से वह काफी परेशान रहता था और किसी से बातचीत करने में हिचकता था. ऑपरेशन के बाद से वह बिल्कुल ठीक हो गया है. डॉ. जैन ने सर्जरी के माध्यम से आवाज की फ्रीक्वेंसी (आवृत्ति) में परिवर्तन किया जाता है जिस कारण अब आवाज ठीक हो गई. पूरे परिवार में इस ऑपरेशन की सफलता के बाद खुशी है.


Bharatpur News: भरतपुर में महिला ने पति को पीट-पीट कर मार डाला, रोज शराब पीकर करता था पत्नी के साथ मारपीट


Udaipur News: उदयपुर में जल्द लोगों को मिल सकती है जाम से निजात, ओल्ड सिटी नो व्हीकल जोन घोषित