Kota News: बूंदी जिले के हिंडौली क्षेत्र में एक वांछित अपराधी को पकड़ने आई कोटा अन्तपुरा थाना पुलिस की टीम पर अपराधियों द्वारा फायरिंग कर आरोपी को भगा ले जाने का मामला सामने आया है.


फिलहाल हिंडौली थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश में जुटी है. घटना की सूचना के बाद बूंदी एसपी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी हिंडौली पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया. 


पत्थरबाजी ओर छुड़ा ले गए बदमाश
हिंडौली थानाधिकारी पवन मीणा ने बताया कि कोटा पुलिस की कार्यवाही की सूचना पर हिंडौली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. कोटा पुलिस ने आरोपी रामराज मीणा को दबोच लिया था और पकड़कर हिंडौली थाने लेकर आ रहे थे. इसी बीच लोगो ने पुलिस टीम पर पत्थर से हमला कर दिया. कुछ ने पुलिस कर्मियों पर तलवार से भी वार किया. एक अपराधी ने टीम पर 4 राउंड फायरिंग कर आरोपी रामराज को छुड़ा ले गए.


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि राजस्थान में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कोटा पुलिस आरोपी को पकड़ने हिंडौली के बासनी गांव के जंगल में पहुंची थी. पुलिस को आरोपी रामराज मीणा के यहां होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को डिटेन किया था.


जमीनों पर कब्जे का भी आरोप
हिंडौली थानाधिकारी पवन मीणा ने बताया कि आरोपी रामराज के विरुद्ध अवैध खनन, सिवायचक भूमियों पर कब्जे, लोगों को डरा धमकाकर जमीनों पर कब्जे की शिकायत भी प्रशासन को मिली थी.


पुलिस टीम पर हमले के बाद अब प्रशासन के निर्देश पर अवैध रूप से भूमियों के कब्जे, अवैध खनन की जांच की जा रही है. बूंदी से खनन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, इसके अलावा एक जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर ट्रॉली और अन्य संसाधनों को जब्त किया गया है.


पुलिस बल गांव में डेरा डाले हुए है. उन्होंने बताया कि कोटा अन्तपुरा थाने के उपनिरीक्षक लोकेश कुमार की रिपोर्ट पर एक दर्जन महिला पुरुषों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.


कोटा से एक ट्रक गेंहू का भरा चुराने के मामले में था वांछित रामराज
हिंडौली थानाधिकारी पवन मीणा ने बताया कि आरोपी रामराज मीणा गत एक वर्ष से फरार चल रहा है. उसके विरुद्ध कोटा के अन्ततपुरा थाने में गेहूं की बोरियों से भरे ट्रक को चुरा ले जाने का आरोप है. पुलिस एक वर्ष से आरोपी की तलाश कर रही है.


हिंडौली के बासनी गाव में होने की सूचना के बाद कोटा पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से गांव में दबिश दी थी. बूंदी जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द है कि अब अपराधी पुलिस टीम को ही निशाना बनाने लगे है.


हिंडौली के बासनी गांव में पुलिस टीम पर अपराधियों के द्वारा हमला करने की यह जिले में गत पौने दो माह में दूसरी बड़ी वारदात है. इससे पूर्व 30 मार्च की रात बूंदी सदर थाना क्षेत्र के मातुण्डा गांव नहर के पास तालेड़ा पुलिस पर हमला कर कुछ बदमाश आरोपियों को छुड़ा ले गए थे. इस मामले में कुछ पुलिस कर्मियों के गम्भीर चोटे आई थी.