Digvijaya Singh on PM Modi: दिल्ली में हुए स्वाति मालीवाल केस के संदर्भ में पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करना चाहती है. इसके लिए बुधवार को केजरीवाल परिवार से समय मांगा गया था. हालांकि, आज पुलिस बयान दर्ज करने के लिए नहीं पहुंची. इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. उनका कहना है कि सीएम केजरीवाल के बूढ़े माता-पिता को परेशान किया जा रहा है. 


इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला है. दिग्विजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "मोदी जी, आपने तो हद कर दी. अरविंद केजरीवाल के बूढ़े माता-पिता से आपका क्या बैर है? यह मत करिए. आप को तो भगवान ने देश की प्रगति के लिए भेजा है या दिल्ली के निर्वाचित CM के माता-पिता को प्रताड़ित करने के लिए आप अवतरित हुए हैं?"






संजय सिंह ने लगाए ये आरोप
स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस ने जब सीएम केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करने की बात कही, तबसे ही आप लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. आप नेता संजय सिंह ने कहा, "नफरत की राजनीति में पीएम मोदी इतना आगे बढ़ गए हैं कि अब अरविंद केजरीवाल के बूढ़े और बीमार मां-बाप को पुलिस से प्रताड़ित करा रहे हैं. पिता की उम्र 84 वर्ष है बिना किसी सहारे के चल भी नहीं पाते. उन्हें ठीक से सुनाई भी नहीं देता है. वहीं, मां की उम्र 76 वर्ष है. कुछ दिन पहले ही उनका ऑपरेशन हुआ है."


संजय सिंह ने आगे कहा, "पीएम मोदी का ये अत्याचार पूरी दिल्ली और देश की जनता देख रही है. दादागिरी का जवाब, देश देगा."


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में BJP को मिलेंगी कितनी सीटें? प्रशांत किशोर ने किया बड़ा दावा