Rajasthan News: अमेरिका और इजराइल की तरह भारत में बीएसएफ ड्रोन से तस्करी और हमले रोकने के लिए सरहद पर अल्ट्रा साउंड सुनने में सक्षम जर्मन शेफर्ड एंटी ड्रोन डॉग स्क्वॉड तैनात करने जा रही है. जम्मू कश्मीर और पंजाब के बाद राजस्थान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन तस्करी और हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं. राजस्थान सीमा पर दो जगहों से 10 किलो हेरोइन और ड्रोन फेंकने के आरोप में बीएसएफ और पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.


राजस्थान सीमा पर एंटी ड्रोन डॉग स्क्वॉड की होगी तैनाती


बीएसएफ गंगानगर इलाके में अल्ट्रा साउंड सुनने में सक्षम जर्मन शेफर्ड एंटी ड्रोन डॉग स्क्वॉड की तैनाती करने जा रही है. पंजाब के बाद अब राजस्थान और जम्मू से लगती सीमा पर इसे तैनात किया जा रहा है. ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ के नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डॉग्स में ड्रोन रोधी डॉग स्क्वॉड का गठन किया गया है. सबसे पहले इसे पंजाब के अटारी बॉर्डर पर तैनात किया गया है. राजस्थान सीमा पर श्रीगंगानगर सेक्टर में तैनात किया जाएगा.


Jodhpur News: 7 साल बाद दो जोड़ों की फिर से हुई शादी, थाने में पुलिसकर्मियों ने अदा की रस्में


जर्मन चरवाहों को BSF कुत्तों के लिए कर रही प्रशिक्षित


जर्मन चरवाहों को बीएसएफ कुत्तों के लिए टेकनापुर राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षित किया जा रहा है. दुनिया के किसी भी देश के पास डॉग सेंसिटिव मिलिट्री या ड्रोन डिटेक्शन टेक्नोलॉजी नहीं है. सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि हाल के वर्षों में संयुक्त राज्य अमेरिका और इजराइल ने ड्रोन और अन्य ध्वनि उपकरणों का पता लगाने के लिए कुत्तों को प्रशिक्षित किया है. दोनों देशों ने तकनीक पर काम किया, खासकर दो साल पहले अरब में एक तेल रिफाइनरी पर ड्रोन हमले के बाद. संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रमुख स्थानों पर आवाज से ड्रोन का पता लगाने के लिए कुत्तों को तैनात किया गया है. 


Rajasthan Jobs Alert: राजस्थान में 10वीं पास के लिए रेलवे ने निकाली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन