Jodhpur News: सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन झगड़ों के बाद लोगों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस अब तलाक लेने तक पहुंच चुके जोड़ों को आपसी समझाइश से न केवल वापस मिला रही है बल्कि गाजे बाजे के साथ उनका पुनर्विवाह भी करवा रही है. ताजा मामला जोधपुर का है यहां शुक्रवार शाम दईजर महिला थाने की पुलिस ने 7 साल बाद दो परिवारों की सुलह कराकर पुनर्विवाह करा दिया.


पुलिस ने थाने में कराई शादी


दरअसल पुलिस थाने में शुक्रवार को शादी का शामियाना सजा था. यहां एक नहीं दो-दो शादियां हुईं. बाहर बैंड-बाजों के साथ नाचते-गाते बाराती थे तो अंदर घराती बने पुलिसकर्मियों के साथ बारात को निहारती दुल्हनें. बारातें द्वार पर पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने सारी रस्म निभाते हुए स्वागत किया. समधी-समधन, रिश्तेदार गले मिले. इस दौरान दूल्हा-दुल्हनों ने पुष्पवर्षा के बीच वरमालाएं पहनाई. फिर मंत्रोच्चार के बीच मंडप पर अग्नि के समक्ष 7 फेरे लिए गए. पुलिसकर्मियों ने कन्यादान किया. फिर आशीर्वाद देकर विदा किया. इन दोनों ही जोड़ों का यह 7 साल बाद पुनर्विवाह था.


दोनों परिवारों ने भोपालगढ़ थाने में दहेज प्रताड़ना के तहत कराए थे केस दर्ज


अरटिया खुर्द और देवातड़ा के दो परिवारों ने वर्ष 2015 में आटा-साटा में एक-दूसरे के घरों में अपनी-अपनी बेटियां ब्याही थी. यानी देवातड़ा के गिरधारीराम (30) पुत्र कंवराराम की शादी अरटिया खुर्द के जीवनराम की बेटी ऊषा (28) के साथ हुई थी. वहीं ऊषा के भाई विशनाराम की शादी गिरधारीराम की बहन धारू के साथ की गई थी. कुछ समय बाद पारिवारिक झगड़ों से दोनों परिवारों में दूरियां आ गई. एक साल पहले ऊषा व धारू अपने-अपने पीहर लौट गईं. डेढ़ माह पहले दोनों परिवारों ने भोपालगढ़ थाने में दहेज प्रताड़ना के परस्पर मामले दर्ज करवा दिए.जांच महिला पुलिस थाना ग्रामीण की सीआई रेणु के पास आई. उन्होंने लगातार दोनों परिवारों व दंपतियों से समझाइश की. बार-बार की गई काउंसलिंग आखिर रंग लाई और  दो परिवारों के खुशी में पुलिसवाले भी शरीक हुए


महिला पुलिस थाना प्रभारी रेणू ठाकुर ने क्या कहा?


महिला पुलिस थाना प्रभारी रेणू ठाकुर ने बताया कि ऊषा-धारू ने एक-दूसरे के परिवार वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के साथ अन्य धाराओं में केस दर्ज करवाए थे. पहले वे ससुराल वालों के साथ में नहीं रहना चाहती थी. बाद में काउंसलिंग की, समझाया गया तो ये प्रयास रंग लाए. दोनों फिर गठबंधन में बंधना चाहते थे तो हम भी खुशी में शामिल हुए. थाने के बाहर कार्यक्रम आयोजित किया गया. दोनों जोड़ों की दोबारा शादी के लिए शुक्रवार का दिन तय किया गया, शादी के जोड़ों में सजी दोनों दुल्हनों को पहले पुलिस थाने लाया गया. कुछ ही देर में दोनों पक्षों के 20-20 लोग बारात लेकर थाने पहुंचे, जिनमें दोनों जोड़ों के बच्चे भी शामिल थे.  प्रवेश से पहले थाने के गेट पर बैंड-बाजों पर जमकर नाच गाना हुआ. पुलिसकर्मी भी खुद को नहीं रोक पाए और जमकर नाचे. इससे पूर्व पुलिस ने दोनों दंपतियों के बयान भी वापस न्यायालय में करवा दिए कि वे अब फिर से एक-दूसरे के साथ में रहना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें


Bhopal News: मौसम वैज्ञानिक बोले- दो दशकों में कभी ऐसी गर्मी नहीं पड़ी, तीन महीनों से झुलस रहे राजधानीवासियों को प्री मॉनसून की आस


Singrauli Crime: चारपाई पर बैठने को लेकर 55 साल के बुजुर्ग की कर दी थी हत्या, अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में