Rajya Sabha Elections 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान (Rajasthan) से पार्टी विधायक शोभा रानी (MLA Shobha Rani) को राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) के आरोप में निलंबित कर दिया है. शोभा रानी पर आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) को वोट दिया था. शोभा रानी के खिलाफ बीजेपी की अनुशासन समिति ने कार्रवाई की है और उनसे पार्टी के व्हिप की अवहेलना करने पर जवाब मांगा है.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीजेपी की केंद्रीय अनुशासन समिति के सदस्य सचिव ओम पाठक द्वारा विधायक शोभा रानी को लिखे एक पत्र में पार्टी ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित राजस्थान इकाई से लिए गए इनपुट के आधार पर जांच लंबित होने तक विधायक को तात्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.  


बीजेपी व्हिप की अवहेलना पर शोभा रानी से मांगा गया स्पष्टिकरण


शोभा रानी से बीजेपी ने पार्टी व्हिप की अवहेलना करने पर स्पष्टीकरण मांगा है. पत्र में लिखा गया है कि अगर विधायक जवाब नहीं दे सकीं तो उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया जाएगा. शोभा रानी द्वारा वोट किए जाने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी 30 वोटों के साथ राजस्थान से तीसरी राज्यसभा सीट जीतने में सफल रहे. राजस्थान में शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने तीन सीटें जीतीं जबकि बीजेपी को एक सीट मिली.


यह भी पढ़ें- Rajasthan Rajya Sabha Election: राजस्थान में अशोक गहलोत ने बचाया किला, कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीते, BJP के खाते में आयी एक सीट


राजस्थान की चार राज्यसभा सीटों के लिए पांच उम्मीदवार थे मैदान में


राजस्थान से राज्यसभा की चार रिक्त सीटों के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें कांग्रेस ने मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी को उम्मीदवार बनाया था जबकि बीजेपी ने घनश्याम तिवारी को मैदान में उतारा था और मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे.


बता दें खरीद-फरोख्त की आशंका के चलते कांग्रेस ने पहले ही अपने विधायकों को उदयपुर के एक रिसॉर्ट में भेज दिया था. राज्यसभा की 16 खाली सीटों के शुक्रवार को राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक और महाराष्ट्र में मतदान हुआ.


यह भी पढ़ें- Udaipur Suicide News: महिला कांग्रेस नेता के बेटे ने की आत्महत्या, मोबाइल में गेम खेलने की थी लत