Salman Khan News: फिल्म स्टार सलमान खान (Salman Khan) से जुड़े बहुचर्चित काला हिरण शिकार (Blackbuck Poaching Case) मामले के चश्मदीद गवाह छोगाराम बिश्नोई का मंगलवार को निधन हो गया. छोगाराम बिश्नोई (Chhogaram) लंबे समय से बीमार चल रहे थे. छोगाराम गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे. जिसके कारण उनके शरीर में खून की मात्रा बढ़ती रहती थी. एक-दो महीने में एक बार रक्तदान करना जरूरी होता था. उम्र ज्यादा होने के कारण अन्य छोटी-मोटी बीमारियों ने भी उन्हें घेर रखा था. छोगाराम को विश्नोई समाज की और से श्रद्धांजलि दी गई है.


छोगाराम बिश्नोई एक मात्र ऐसे व्यक्त थे जिन्होंने सलमान खान रों को एकसाथ 2 अक्टूबर 1998 की रात में कांकाणी की सरहद में काले हिरण का शिकार करते हुए देखा था. बताया जाता है कि उस दौरान अपने भाइयों के साथ मिलकर छोगाराम ने संघर्ष भी किया था. छोगाराम विश्नोई ने अदालत में सलमान खान को पहचाना और गवाही भी दी थी जिसके बाद कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई थी. 

 

सलमान खान के घर के बाहर इसलिए बढ़ाई गई है सुरक्षा
 वर्ष 1998 में जोधपुर शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में बड़जात्या फिल्म प्रोडक्शन के तहत 'हम साथ साथ हैं' मूवी की शूटिंग चल रही थी. इसी दौरान फिल्मी सितारे सलमान खान, सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था. जोधपुर में इस संबंध में केस दर्ज किया गया था. इसके अलावा अवैध हथियार रखने का मामला भी दर्ज किया गया था. सलमान खान इन दिनों जमानत पर है. वहीं, हिरण के शिकार से जुड़े दो मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट और एक की सुनवाई जोधपुर हाईकोर्ट में चल रही है. वहीं, दो काले हिरणों के शिकार मामले में सैफ अली खान, तब्बू, नीलंम और सोनाली बेंद्रे को कोर्ट ने दोषमुक्त करार दिया था. बता दें कि सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही हैं जिसके बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इन धमकियों के पीछे काला हिरण शिकार का मामला है. 

 

ये भी पढे़ं-