Weather Today In Rajasthan: पश्चिमी राज्य राजस्थान (Rajasthan) के कई हिस्सों में गुरुवार को आसमान में बादल घिरे रहने के आसार है. हालांकि बीकानेर (Bikaner), श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) और जैसलमेर (Jaisalmer) में तीखी धूप का असर देखने को मिलेगा. राज्य में तापमान में 24 डिग्री से 40 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं. यहां गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. IMD ने बुधवार को अधिकतर शहरों में बादल घिरे रहने के आसार जताए थे जबकि मंगलवार को कुछ स्थानो पर बारिश भी हुई थी.
आईएमडी के मुताबिक बारमेड़, जोधपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर में हल्के बादल घिरे रहेंगे. पिंक सिटी जयपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जयपुर में गुरुवार की सुबह 5.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हालांकि ठंडी हवा भी चल रही है. यहां आसमान में हल्के बादल घिरे रहेंगे. अन्य शहरों की बात करें तो श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस औऱ अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस के बीच जबकि चुरु में तापमान में 24 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इन दोनों शहरों में आसमान आमतौर पर साफ रहेंगे.
कोटा में 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा तापमानजोधपुर में तापमान 25 से 38 सेल्सियस के बीच रहेगा और आसमान में हल्के बादल घिरे रहेंगे. बीकानेर में तापमान 26 से 38 सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं और आसमान में हल्के बादल घिरे रहेंगे. जैसलमेर में तापमान 27 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और यहां भी आसमान में हल्के बादल घिरे रहेंगे. उदयपुर में तापमान 23 से 38 डिग्री के बीच रहेगा और आसमान आमतौर पर साफ रहेगा. वहीं कोटा की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. ऊपर दिए गए सभी शहरों में आद्रता का स्तर 25 से 64 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है. जयपुर में मौसम में आद्रता का स्तर 48 प्रतिशत, श्रीगंगानगर में 64 प्रतिशत, चुरु में 61 प्रतिशत, जोधपुर में 58, बीकानेर में 40, जैसलमेर में 38, उदयपुर में 60 और कोटा में 25 प्रतिशत रहेगा
ये भी पढ़ें-