राजस्थान में अरावली को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने अरावली के मुद्दे को लेकर प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत इस मामले में भ्रम फैला रहे हैं. 15 साल पहले उनकी ही सरकार ने अरावली को लेकर प्रस्ताव तैयार किया था. उन्होंने गहलोत पर लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया.

Continues below advertisement

राजस्थान के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व CM अशोक गहलोत को चुनौती देते हुए कहा, ''सौ चूहे खाकर आज बिल्ली हज पर जाने की बात कर रही है. अरावली और खनन पट्टों को लेकर वह झूठ बोल रहे हैं. वह लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने 'सेव अरावली' की डीपी तो लगा ली, लेकिन पार्टी नेताओं ने ही उन्हें फॉलो नहीं किया. गहलोत के राज में ही करीब 700 पट्टे जारी किए गए थे.''

Continues below advertisement