Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि राज्य की मौजूदा कांग्रेस सरकार अपने चुनावी वादों पर खरा नहीं उतरी है और जनता का विश्वास खो चुकी है. पूनियां ने विश्वास जताया कि 2023 में प्रदेश में अगली सरकार बीजेपी की बनेगी. पूनियां शनिवार को पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक यहां शुरू हुई.


राजस्थान को कांग्रेस मुक्त बनाएं


बैठक में पूनियां ने कहा, ''राजस्थान बीजेपी कार्यकर्ताओं के दिन-रात मेहनत करने के बावजूद और हमारी सरकारों की ओर से जनहित के काम करने के बावजूद राजस्थान में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस का सिलसिला चला आ रहा है. मैं आप सब कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि राजस्थान को कांग्रेस मुक्त बनाएं और बीजेपी को राजस्थान में अजेय बीजेपी बनाने का संकल्प आज लें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सब मिलकर 2023 के विजय संकल्प को पूरा करेंगे और उसके बाद हर बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बने इसके लिए काम करेंगे.’’


विश्वास खो चुकी है कांग्रेस


कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए पूनिया ने कहा, ‘‘राज्य की कांग्रेस सरकार पूर्ण रूप से जनता में अपना विश्वास खो चुकी है. कांग्रेस ने 2018 में अपने घोषणापत्र में 10 दिन में किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ करने, बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देन व बिजली की दरों में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं करने का वादा किया था लेकिन राज्य की अशोक गहलोत सरकार इन सब वादों से मुकर चुकी है. इसके चलते जनता में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है.’’


वहीं बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्ताव में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा गया है, ‘‘राज्य की जनता दहशत में है, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, सरकार का इकबाल खत्म है, प्रदेश की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है, दूसरी तरफ आंतरिक संघर्ष से जूझ रही व सत्ता के मद में चूर कांग्रेस सरकार बेपरवाह होकर भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है.’’ पूनिया ने कहा कि बीजेपी ही दुनिया की एकमात्र पार्टी है जिसमें लोकतंत्र पूर्ण रूप से बसता है.


उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी के अलावा आज देश की सभी पार्टियां किसी न किसी परिवार की पार्टी कहलाती हैं मगर भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी जैसे सामान्य कार्यकर्ता देश के शीर्ष पदों को सुशोभित करते हैं. नरेंद्र मोदी जैसा चाय बेचने वाला कार्यकर्ता देश का प्रधानमंत्री बनकर दुनिया का सबसे शक्तिशाली नेता बनने का गौरव हासिल कर सकता है.’’


आज अमित शाह संबोधित करेंगे


पारित राजनीतिक प्रस्ताव में भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा, आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा, कृषि, आर्थिक स्वावलंबन, पर्यावरण, सांस्कृतिक मूल्यों को लेकर किए गए अद्वितीय कार्यों, देश में गरीब कल्याण के लिए उठाए गए अभूतपूर्व कदमों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया. बैठक के समापन सत्र को रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे.


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan Weather and Pollution Today: राजस्थान में धूप निकलने से बढ़ा पारा, 'जवाद' चक्रवात का कोई असर नहीं


Rajasthan Panchayat Samiti Election: पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1,946 उम्मीदवार, जानिए मतदान से जुड़ी अन्य बातें