Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर प्राकृति सौंदर्यता के लिए पूरी दुनिया मशहूर है. इसके अलावा यह डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी अलग पहचान रखती है. हाल ही में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चढ़ा की शादी यहीं हुई थी. उदयपुर में शुक्रवार (22 दिसंबर) को एक और बड़ी डेस्टिनेशन वेडिंग होने जा रही है. यह शादी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल बिश्नोई के पोते और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के पुत्र भव्य विश्नोई और राजस्थान की आईएएस ऑफिसर परी बिश्नोई की हो रही है. जानिए क्या है कार्यक्रम.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह शादी उदयपुर से करीब 13 किलोमीटर दूर उदयसागर के बीच में टापू पर बनी रफाल होटल में होने जा रही है. गुरुवार (21 दिसंबर) की रात को संगीत कार्यक्रम हुआ था और आज शुक्रवार (22 दिसंबर) दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. यह वही रफाल होटल है जहां इसी साल भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने शादी की थी. खास बात यह है कि यहां शादी होने के बाद 24 दिसंबर को अजमेर के पुष्कर में रिसेप्शन और फिर 26 दिसंबर को आदमपुर में भोज कार्यक्रम होगा, जिसमें पिता पूर्व सांसद कुलदीप ने 55 गांवों को न्योता दिया है. इसके बाद 27 दिसंबर को दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन होगा. शादी में राजनीति से जुड़े कई नेता शामिल होंगे. बता दें कि दोनों ने मई में ही सगाई की थी.


भव्य बिश्नोई एमएलए और परी हैं आईएएस
हिसार जिले के आदमपुर विधानसभा सीट से भव्य बिश्नोई बीजेपी विधायक हैं. इनके पिता ने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद हुए उपचुनाव में भव्य बिश्नोई को बीजेपी ने टिकट देकर चुनावी रण में उतारा था. इस उपचुनाव में भव्य बिश्नोई ने पहली बार में ही जीत हासिल की थी और विधायक बने. उनकी होने वाली पत्नी परी बिश्नोई का जन्म बीकानेर में हुआ था. परी बिश्नोई ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था. वह 2020 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं और उनकी आल इंडिया रैंक 30 थी. उन्हें सिक्किम कैडर अलॉट हुआ था, जिसे अब उन्होंने बदलवाकर हरियाणा कैडर करवा लिया है. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: बीजेपी की सरकार बनते ही कोटा में UIT का एक्शन, डेढ़ दर्जन अवैध नॉनवेज की दुकानें ध्वस्त