Chittorgarh News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया में प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर है. सांवलिया सेठ मंदिर की प्रसिद्धि भक्तों द्वारा चढ़ाए जाने वाले दान को लेकर भी है. भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होने पर वह यहां कीमती चीजें दान करते हैं. अब यहां एक भक्त ने सांवरा सेठ को अमेरिकी डॉलर से बनाई पोशाक पहनाई है. इस विचित्र दान की चर्चा हर तरफ बनी हुई है. इस पोशाक को बनाने के लिए 70 अमेरिकी डॉलर का इस्तेमाल किया गया है.


दरअसल, एक भक्त ने अपनी मन्नत पूरी होने के बाद सांवलिया सेठ मंदिर में दान करने का मनोकामना की थी. भक्त की मन्नत पूरी होने के बाद उसने मंदिर में 70 अमेरिकी डॉलर से बनी पोशाक पहनाई है. यह भक्त चित्तौड़गढ़ का रहने वाला है, जिसका रघु सोनी है और ज्वेलरी का कारोबार करते हैं. मन्नत पूरी होने पर रघु सोनी सांवलिया जी के ही एक टेलर से यह पोशाक बनवाई है. इससे पहले भी कई भक्त अलग-अलग तरह की आकर्षक पोशाक यहां भेंट कर चुके हैं. भक्त ने मीडिया से कहा कि काम अटका हुआ था, जिस पर मन्नत मांगी थी. मन्नत पूरी होने पर दोस्तों की मदद से डॉलर इकट्ठे किए और फिर पोशाक बनावाई. 


हर महीने चढ़ाया जाता है करोड़ो रुपये
बता दें कि मंडफिया स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर में राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात सहित देश के अन्य भागों से बड़ी संख्या में भक्त आते हैं. मान्यता है कि अपने अटके हुए कामों को पूरा करने के लिए मन्नत मांगने आते हैं. मन्नत पूरी हो जाने पर सांवरा सेठ को भक्त अपने मन से चढ़ावा चढ़ाते हैं. सांवरा सेठ के दर पर जो भी आता है, वह खाली हाथ नहीं जाता. इसीलिए हर महीने करोड़ों रुपये के सोने-चांदी और करोड़ों रुपये की दान राशि मिलती है.


दान पात्र से निकला 17.19 करोड़ रुपये का चढ़ावा
सांवलिया सेठ में हर माह चढ़ावे की गणना होती है. इस बार दिवाली होने के कारण दो माह में गणना की गई. इस गणना में सांवलिया सेठ मंदिर में रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा मिला. 4 दिन तक गणना करने के बाद दो महीने में 17 करोड़ 19 लाख 31 हजार 800 रुपये दान में मिले हैं. दिसंबर के चतुर्दशी के दिन भंडार और ऑफिस से मिले रुपये की गिनती की गई. नगदी के साथ ही सांवरा सेठ को 659 ग्राम सोना और 57.095 किलो चांदी मिली है.


ये भी पढ़ें:


MPs Suspension: सांसदों के निलंबन के खिलाफ भरतपुर में कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप