Ashok Gehlot on BJP Manifesto: बीजेपी के घोषणापत्र 'संकल्प पत्र' पर राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि 140 करोड़ की जनता वाले इतने बड़े देश का घोषणा पत्र महज दस दिन में कैसे बन गया. पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि ये पीएम मोदी की गारंटी पूरी तरह से विफल हो गई हैं.


अशोक गहलोत ने कहा, ''राहुल गांधी की यात्राओं के दौरान हमें जो भी इनपुट मिला, हमने उसे अपने घोषणापत्र में डाल दिया और इसे पांच अप्रैल को समय पर जारी किया. वहीं उन्होंने (बीजेपी) आज सत्ता में हैं और जब चुनाव के पहले चरण में सिर्फ चार दिन बचे हैं, दस दिन पहले आपने राजनाथ सिंह के नेतृत्व में घोषणापत्र के लिए एक समिति बनाई और 10 दिनों में आपने 140 करोड़ की जनता के लिए घोषणापत्र भी बना दिया. 'मोदी की गारंटी' विफल है."


 






बता दें कि आज बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. इसमें पार्टी ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण.. ये मोदी की गारंटी, मध्यम घर के परिवारों के लिए पक्के घर, पर्यावरण स्वच्छ, पेपर लीक कानून लागू करेंगे, नई शिक्षा नीति, 2036 में ओलंपिक मेजबानी, 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना है, सर्वाइकल कैंसर पर ध्यान, महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय, महिला शक्ति वंदन अधिनियम लागू करना, नैनो यूरिया लागू करना, मछली पालकों पर खास ध्यान देने का वादा किया.


इसके अलावा बीजेपी ने अपने घोषणा पत्रमें प्रवासी मजदूर, और उनकी श्रेणी में आनेवाले लोगों को ई श्रम से जोड़ा जाएगा और सुविधा दी जाएगी, आगे योग का आफिसियल सर्टिफिकेशन भारत देगा, रामायण उत्सव, अयोध्या का और विकास, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई और सख्त, लागू होगी न्याय संहिता, वन नेशन वन इलेक्शन पर भी काम चल रहा है, वेटिंग लिस्ट की समस्या एकदम समाप्त, नार्थ ईस्ट में बुलेट ट्रेन पर काम चल रहा है, 5जी विस्तार और 6जी का विकास, उर्जा में आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया.


ये भी पढ़ें


'बदला लेने का समय आ गया', कोटा में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस को जमकर घेरा