Kota Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही है. सियासी तापमान पूरे परवान पर चढ़ा दिखाई दे रहा है. सभी राजनीतिक पार्टियां बड़े जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. इसी बीच राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान सामने आया है.



कोटा- बूंदी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के लोकप्रिय प्रत्याशी ओम बिड़ला समर्थन में आज इटावा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने लोगो से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस के साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस षड्यंत्र चला रही है कि एससी एसटी को मोदी आएगा तो खत्म करेगा, मैं इसी बात की गारंटी देने आया हूं, मोदी ने कहा है जाओ कोटा में गारंटी देकर आओ आरक्षण के साथ किसी प्रकार का कोई छेड़खानी नहीं की जाएगी. यह मोदी का संदेश मैंने आपको दिया है.






'गहलोत साहब ने जांच नहीं की'
किरोड़ी लाल मीणा ने  कहा, "पीएम मोदी ने कहा है कि अब तो स्वयं अम्बेडकर जी आ जाएं तो भी आरक्षण खत्म नहीं होगा. उन्होंने कहा कि और वह कांग्रेस कौन है, कैसी है, पायलट साहब, गहलोत साहब पूरे 5 साल लड़े और मैं भी पूरे 5 साल संघर्ष करता रहा, मैंने प्रमाण दिए थे यह अधिकारी आरपीएससी का अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष फला फला मंत्री गहलोत साहब जांच करो गहलोत साहब ने जांच नहीं की, पीएम मोदी विधानसभा चुनाव में आए थे और कहा था कि जिस जिस ने भी भ्रष्टाचार किया है, पेपर लीक किया है उन्हें पाताल से भी निकाल कर जेल में भेजेंगे, 38 थानेदारों को भजनलाल सरकार ने जेल के पीछे भेज दिया."

'एक-एक को पकड़कर जेल में डालेंगे'
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि अब थानेदार जेल की हवा खा रहे हैं. नौजवानों को पेपर लीक के कारण लूटा गया, इनका भविष्य बर्बाद किया गया, किसी का भी मामला हो बड़ा नेता हो चाहे मंत्री और एमएलए हो, जो दोषी होगा जेल जाएगा. डर के मारे चोर-चोर शोर मचा रहे हैं, सारे चोर एक हो रहे हैं. चुनाव के बाद राजस्थान में एक-एक को पड़कर जेल में डालेंगे, यह में आपको विश्वास दिलाता हूं.

'बदला लेने का समय आ गया'
केबिनेट मंत्री ने कहा, "पिछली सरकार में आपने देखा मैं 10 दिन तक भी वीरांगनाओं को लेकर बैठा रहा और एक ही मांग थी कि पुलवामा में जो पांच लोग शहीद हुए जिसमें कोटा सांगोद का जवान भी था, धारीवाल प्रमोद जैन भैया ने कहा था शाहिद के नाम पर कॉलेज का नाम रखेंगे, नौकरी देंगे, मूर्ति लगाएंगे, 4 साल तक चक्कर लगाते रहे, वीरांगनाएं परेशान हो गई, 10 दिन तक बैठा रहा, मुख्यमंत्री वीरांगनाओं से मिले, जिनके पति ने बलिदान दिया, गहलोत साहब नहीं मिले, अंत में वीरांगनाओं को गिरफ्तार किया. मुझे गिरफ्तार किया, कपड़े फाड़ दिए, में आपको भारत मां की कसम खिला कर जाना चाहता हूं. जिस कांग्रेस ने हमारी वीरांगनाओं का अपमान किया है उनसे बदला लेने का समय आ गया.

'राहुल गांधी क्या प्रधानमंत्री बनने लायक है'
डॉ. किरोडी लाल ने कहा, "यह पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है, जिससे हमारा देश तीसरी बड़ी ताकत बनेगा. आप बताओ राहुल गांधी को जानते हो क्या, क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने लायक है, घमंडियां गठबंधन में से कोई प्रधानमंत्री बनने लायक है क्या?. तो फिर काहे को चुनाव लड़ रहे हो, एक ही विश्व का सबसे बड़ा नेता है, नरेंद्र मोदी कहीं भी हो वहां कमल का बटन दबाओ, उम्मीदवारों को जिताओ.  किरोड़ी लाल ने कहा कि यह चुनाव ना ही ओम बिरला का है ना ही दुष्यंत का है यह चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार 400 पार का चुनाव है."

'आरक्षण खत्म करने का झूठ बोल रहे हैं'
मंत्री मीणा ने कहा कि कांग्रेस अब जातियों को जातियों से लड़ा रही है. सबसे बड़ा खतरनाक खेल कांग्रेस अब यह खेल रही है कि एससी एसटी के भाइयों को घरों में कॉलोनी में जा रहे हैं, भेड़िया बनाकर जा रहे हैं और कह रहे हैं कि मोदी आ गया तो आरक्षण खत्म हो जाएगा. संविधान को बदल देंगे. मोदी ने कल कहा है साक्षात बाबा अंबेडकर भी यहां पर आ जाएं तो संविधान को नहीं बदला जा सकता. मीणा भाई कुछ ज्यादा भ्रमित हो रहे हैं. अटल बिहारी प्रधानमंत्री बने थे जब उन्होंने आरक्षण बढ़ाया था पीएम मोदी ने आरक्षण को बढ़ाया है, 2019 से पहले भी प्रचार किया था जैसे मोदी ने आधी रात में जीएसटी लागू कर दी, नोटबंदी कर दी, वैसे ही रिजर्वेशन को खत्म कर देंगे, मैं कांग्रेस के प्रतिपक्ष से पूछना चाहता हूं प्रधानमंत्री का भाषण सुन लो 10 साल में पीएम मोदी ने आरक्षण को बढ़ाया है या नहीं.

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि अब तो 10 प्रतिशत गरीबों को आरक्षण मिल रहा है. अब 33 परसेंट आरक्षण महिलाओं को दिया है. अगली बार 33 प्रतिशत बहन, बेटियां संसद में दिखेगा. दिल्ली से मुंबई तक जो हाईवे जा रहा है कभी आपने सोचा था देश का सबसे बड़ा हाईवे से मुंबई तक सवाई माधोपुर कोटा बूंदी सबको टच करता हुआ जा रहा है. इलाके के उद्योग लगेंगे, राजस्थान के 21 जिलों के लिए मोदी ने 45000 करोड़ चंबल की पानी की ईआरसीपी योजना को मूर्त रूप दिया है.

कोटा को दिया देश का तीसरा बड़ा सम्मान
डॉ किरोडी लाल मीणा ने कहा कि पीएम मोदी ने तीसरा सबसे बड़ा पद कोटा को दिया. देश का मान सम्मान बढ़ाने, विश्व पटल पर गौरव बढ़ाने के लिए पीएम ने काम किया लेकिन अब कांग्रेस गरीब सीधे सारे लोगों को बहकने में लगी हुई है, एससी एसटी के आरक्षण को मोदी खत्म करेगा. प्रधानमंत्री से कहा कोटा में जाओ और गारंटी देखकर आओ आरक्षण के साथ किसी प्रकार की छेड़खानी नहीं की जाएगी.


ये भी पढ़ें: मेवाड़ और वागड़ की सीटों को साधने आ रहे PM मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, इस दिन होगा दौरा