Gourav Vallabh On Sambit Patra: कांग्रेस छोड़कर पिछले दिनों बीजेपी में आए गौरव वल्लभ ने लोकसभा चुनाव रिजल्ट को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'नाश्ते पर नेताजी' में कहा कि मैं देश की बात नहीं कर सकता, लेकिन झारखंड और राजस्थान में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी.


गौरव वल्लभ ने कहा, ''मेरे पास जब तक जानकारी नहीं होती मैं कुछ भी नहीं बोल सकता, पर राजस्थान और झारखंड की मुझे जानकारी है, वहां पर हर सीट की मेरी एनालाइसिस है. दोनों ही राज्यों में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी.''


संबित पात्रा पर क्या बोले गौरव वल्लभ?


एबीपी न्यूज़ के खास इंटरव्यू में गौरव वल्लभ से बीजेपी के नेता संबित पात्रा से बातचीत को लेकर भी सवाल किया गया. दरअसल, साल 2019 में बीजेपी के जाने-माने प्रवक्ता संबित पात्रा से एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में गौरव वल्लभ की बहस हो गई थी. गौरव वल्लभ ने पूछा था कि पांच ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं.


इसपर संबित पात्रा ने कहा कि पहले ये राहुल गांधी से पूछ कर आओ. इसके जवाब में गौरव वल्लभ ने कहा कि इन्हें नहीं पता है कि पांच ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं. बता दें तो मेरा चैलैंज है. इस पूरी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तब खूब वायरल हुआ था



अब गौरव वल्लभ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने 4 अप्रैल को सत्तारूढ़ दल का दामन थामा. ऐसे में उनसे संबित पात्रा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''मेरी उनको शुभकामनाएं हैं और मुझे पूरा विश्वास है इस बार वह सांसद बनेंगे. चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए ना तो उन्होंने मुझे फोन किया और न मुझे समय मिला है.''



गौरव वल्लभ ने आगे कहा, ''अगर पार्टी को आवश्यकता लगती है तो मैं उनके चुनाव क्षेत्र में जाकर उनका प्रचार करूंगा. ट्रिलियन वाला मामला अब खत्म करते हैं, एक ट्रिलियन तो अंग्रेजी यूनिट है और एक ट्रिलियन एक लाख करोड़ है. आज से हम लोग पांच लाख करोड़ डॉलर  की अर्थव्यवस्था की बात करेंगे. 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की बात हटा ही देते हैं.'' संबित पात्रा ओडिशा के पुरी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में इसी सीट से हार का सामना करना पड़ा था.


सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका, इस मामले में नहीं मिली राहत