Karauli News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ईआरसीपी धन्यवाद यात्रा निकाल रहे हैं. इसी क्रम में उनकी यात्रा करौली पहुंची, जहां उन्होंने आभार सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की धन्यवाद यात्रा दूसरे दिन धौलपुर से शुरू हुई और फिर बाड़ी पहुंची, बाड़ी में सीएम ने आभार सभा को संबोधित किया और यात्रा करोली पहुंची. करौली पहुंचने पर सीएम भजनलाल शर्मा को बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सिक्कों से तौला गया.


मुख्यमंत्री ने आभार सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "कांग्रेस सरकार में ईआरसीपी योजना को अटकाया, लटकाया, भटकाया गया, लेकिन हमने सरकार बनाते ही डेढ़ महीने के अदंर ईआरसीपी योजना को लागू कर दिया. प्रदेश में अब डबल इंजन की सरकार है और किए गए सभी वादे पूरे किये जायेंगे. उन्होंने कहा की राजनीति में काम करते हैं तो मन के अंदर विश्वास पैदा करना होता है." सीएम भजनलाल शर्मा ने तंज कसते हुए कहा, "राजनीतिक दलों और राजनेताओं ने जिनकी लंबे समय तक सरकार रही, उन्हें जनता के लिए जो काम करना चाहिए वह काम ही नहीं किया.


'कांग्रेस ने की तुष्टिकरण की राजनीति'
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, "राजनीतिक दलों और राजनेताओं के इस रवैये से जनता के मन एक ऐसा भाव पैदा कर दिया, जनता का उन्हें देखते मन का भाव बदल जाता है." उन्होंने कहा, "ऐसे में जब वह जनता के बीच जब जाते हैं, तो उन्हें जनता की सुननी भी पड़ेगी और उनके काम भी करने पड़ेंगे. जनता जिनको चुनकर भेजती है उनका दायित्व है कि वह जनता की समस्याएं सुनें और उनका समाधान करें. सीएम भजनलाल ने आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी ने तुष्टिकरण की राजनीति कर हमेशा झूठ बोला लूट और भ्रष्टाचार किया है.


सीएम ने कांग्रेस पर लगाए ये गंभीर आरोप
प्रदेश की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार का जिक्र करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, "कांग्रेस के शासनकाल में शोभायात्रा पर पथराव की घटना को अंजाम दिया गया था. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अलवर, करौली, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़ या उदयपुर का कन्हैया लाल हत्याकांड जैसी घटनाएं कांग्रेस सरकार के समय हुई थीं. उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण के आधार पर चलने वाली कांग्रेस सरकार किसी भी तरह का निर्णय नहीं ले सकी. मुख्यमंत्री ने कहा की कांग्रेस सरकार ने किसी का काम नहीं किया चाहे वो किसान हो मजदूर हो या गरीब हो."


'संकल्प पत्र के सभी वादे होंगे पूरे'
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आभार सभा को संबोधित करते हुए कहा, "भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के समय संकल्प पत्र में जनता से जो वादा किया, विश्वास दिलाते हैं कि एक-एक वादे को पूरा किया जाएगा. साथ ही जो समय दिया उस समय से पहले ही पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि सच्चे मन से जो काम करता है परमात्मा भी उसका साथ देता है. हमारी सरकार बने दो महीने और कुछ ही दिन हुए हैं. 15 दिसंबर को शपथ ली थी और 16 दिसंबर से आपका काम प्रारंभ कर दिया था. कांग्रेस हमेशा झूठ और लूट की राजनीति करती है." 


'पीएम के नेतृत्व में एक-एक गारंटी करेंगे पूरा'
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक-एक गारंटी को पूरा करते हैं. प्रधानमंत्री जो कहते हैं, उसको करते हैं और जो करते हैं, वही कहते हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक-एक गारंटी को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोकसभा का चुनाव होना है. राजस्थान ने दो बार से 25 की 25 सीटें भारतीय जनता पार्टी को दी हैं. इस बार भी 25 सीट देनी है. एक भी पोलिंग बूथ ऐसा नहीं रहे, जहां भारतीय जनता पार्टी की जीत नहीं हो.  उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक भी सीट ऐसी नहीं होनी चाहिए जहां पर बीजेपी सांसद पांच लाख कम वोटों के मार्जिन से जीते."


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: 'केंद्र ने दिए 27 हजार करोड़, अशोक गहलोत ने खर्च ही नहीं किए', ERCP को लेकर गजेंद्र शेखावत का कांग्रेस पर हमला