Kota Bundi Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी के पूर्व संसदीय सचिव भवानीसिंह राजावत ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोटा बून्दी से कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहा था, इसीलिए प्रहलाद गुंजल पर दांव खेला हैं. लेकिन प्रहलाद गुंजल लोकसभा का चुनाव बुरी तरह हार जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रहलाद गुंजल को दो बार कोटा उत्तर से और एक बार हिंडोली से चुनाव में हार मिली. अब जनता से तीन बार के ठुकराये प्रत्याशी को कांग्रेस ने माथे पर बिठाया है. 


'अधिकारियों पर दबाव बनाकर बनाई कोठी'


ओम बिरला की शान में राजावत ने कसीदे गढ़े. उन्होंने कहा कि बीजेपी से लोकसभा का प्रत्याशी बनाये जाने पर 2014 और 2019 में ओम बिरला ने कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र का भारत की संसद में लगाातार नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा ओम बिरला क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख में साथ खड़े रहे. 


राजावत ने प्रहलाद गुंजल पर साधा निशाना


राजावत ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस के बड़े नेता प्रत्याशी नहीं बनना चाह रहे. उनको चुनाव में हार का डर सता रहा है. राजस्थान में राजसमन्द से सुदर्शन सिंह रावत, जयपुर से प्रतापसिंह खाचरियावास, झुंझुनु से बृजेन्द्र ओला, सीकर से कम्यूनिस्ट पार्टी के अमराराम, नागौर से आरएलपी प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल हों. ऐसे में लगता है कि कांग्रेस इतनी कमजोर हो गई कि इन पर दांव खेल रही है. हिन्दुस्तान में कांग्रेस का सफाया होने वाला है. 


राजावत ने कहा कि 10 साल के शासनकाल में पीएम मोदी ने भारत की तकदीर और तस्वीर बदल दी. 500 साल की त्याग और तपस्या के बाद राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ. आज भगवान राम की मूर्ति जन्मभूमि पर विराजमान हो गई. पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम की आंधी चल रही है. इसीलिए कोई कांग्रेस के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ना चाहता. राजावत ने कहा कि 3 अप्रैल को ओम बिरला बीजेपी प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरेंगे. उन्होंने 3 अप्रैल की नामांकन रैली के लिए कार्यकर्ताओं को ताकत लगाने की बात कही. 


Rajasthan BJP Candidate List: बीजेपी ने भीलवाड़ा से उतारा उम्मीदवार, इस नेता को दिया टिकट