Rajasthan BJP Candidate List: बीजेपी ने राजस्थान के भीलवाड़ा से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने भीलवाड़ा से दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है. रविवार (31 मार्च) को जारी लिस्ट में बीजेपी ने भीलवाड़ा से सांसद सुभाष बहेड़िया की जगह दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है.
बीजेपी ने राजस्थान की 11 लोकसभा सीटों पर हालिया सांसदों के टिकट काटकर नए प्रत्याशियों का ऐलान किया है. इसके साथ ही बीजेपी ने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.
बीजेपी ने साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी सीटों पर जीत हासिल किया था. लगातार जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से बीजेपी जीत के लिए कोई करस नहीं छोड़ना चाहती है.
बीजेपी ने दो बार के सांसद का काटा टिकटबीजेपी ने प्रदेश की एक मात्र सीट भीलवाड़ा से प्रत्याशी के नाम ऐलान नहीं किया था. रविवार को बीजेपी ने चौंकाते हुए भीलवाड़ा से वर्तमान सांसद सुभाष बहेड़िया का टिकट काटकर प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है.
इससे पहले सुभाष बहेड़िया लगातार दो बार भीलवाड़ा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद रहे हैं. उन्होंने साल 2014 और 2019 में इस सीट से जीत हासिल की थी.
कौन हैं दामोदर अग्रवाल?बीजेपी ने भीलवाड़ा से दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है. 69 वर्षीय दामोदर अग्रवाल वर्तमान में बीजेपी प्रदेश महामंत्री के पद पर थे. दामोदर अग्रवाल का शुमार बीजेपी के सीनियर कार्यकर्ताओं में होता है. इस सीट से उनका मुकाबल पांच बार विधायक और एक बार सांसद रहे कांग्रेस उम्मीदवार सीपी जोशी से है.
दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, दामोदर अग्रवाल आपातकाल के दौरान मीसा में बंदी रहे थे. वह दो बार बीजेपी के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं और वर्तमान प्रदेश महामंत्री के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
दामोदर अग्रवाल लगभग 50 साल से राष्ट्रीय स्वंय सेवक में बतौर प्रचाराक काम किया है. लोकसभा का टिकट मिलना उनकी संघ से नजदीकियों को अहम वजह बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: अमित शाह शेखावटी से करेंगे राजस्थान में चुनावी शंखनाद, क्या हैं इसके सियासी मायने?