राजस्थान के बीकानेर जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को बचाने के लिए आसपास के लोग जुटे हुए थे. उसी दौरान एक और बड़ा हादसा हो गया. ट्रेलर ने मदद करने वाले लोगों को कुचल दिया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं.

Continues below advertisement

मामला बीकानेर के नापासर इलाके का है. यहां से गुजर रहे भारतमाला हाईवे पर बीती रात (गुरुवार, 1 जनवरी) एक दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए थे. इन घायलों की मदद कर रहे लोगों पर तेज रफ्तार से आ रहा ट्रेलर चढ़ गया. यानी एक ही जगह एक के बाद एक करके दो हादसे हो गए. ट्रेलर हादसे में चार लोगों की मौके की पुष्टि हुई है. 

टायर फटने से हुआ था पहला हादसा, मदद करने रुके कैंपर गाड़ी के लोग

Continues below advertisement

हादसा नौरंग देसर भारतमाला टोल प्लाजा से करीब 10 किलोमीटर आगे देशनोक की ओर हुआ. यहां एक के बाद एक हुई घटनाओं ने पूरे हाईवे को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, एक टेंपो का टायर अचानक फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया था. दुर्घटना देख पास से गुजर रही एक कैंपर गाड़ी और एक ट्रेलर के चालक मदद के लिए रुक गए और राहत कार्य में जुट गए.

इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रेलर ने खड़ी कैंपर और ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मदद कर रहे लोग उसकी चपेट में आ गए. 

हादसे में मरने वालों के नाम आए सामने

इस हादसे में राजूराम पुत्र रामप्रसाद जाट (लूणासर चूरू), सुनील पुत्र लिच्छूराम गोदारा (बादडिया चूरू), सुनील पुत्र भंवरलाल बिश्नोई (रासिसर बीकानेर) और राजेश पुत्र पूर्णमल जांगिड़ (झीनी झुंझुनूं) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इंदरसिंह (सालावास जोधपुर), ताराचंद (राजलवाड़ा चूरू), परमेश्वर (बादडिया चूरू) और पूजा पत्नी राजेश जांगिड़ गंभीर रूप से घायल हो गए. 

टक्कर मारने के बाद ट्रेलर चालक गिरफ्तार

सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया. नापासर थानाधिकारी सुषमा शेखावत ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार ट्रेलर चालक की लापरवाही से हुआ. हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से भाग गया. दुर्घटना के बाद हाईवे पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया, जिसके बाद सुबह यातायात बहाल हो सका.