राजस्थान के बीकानेर जिले में मंगलवार (22 जुलाई) की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. नेशनल हाईवे-11 पर बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ इलाके में दो कारों की आपस में टक्कर हो गई, जिससे दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए. इस खौफनाक हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर है.
शुरुआती जानकारी के अनुसार, दोनों कारों की सवारियां मिलाकर 5 लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं, हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. एक कार में चार श्रद्धालु खाटू श्याम से दर्शन कर वापस लौट रहे थे.
कार की बॉडी काटकर निकाले गए शवबताया जा रहा है कि जान गंवाने वाले सभी लोग बीकानेर के रहने वाले थे. कारों में टक्कर इतनी जोरदार हुई थी कि दो लोग कांच तोड़कर बाहर सड़क पर आ गिरे थे. कुछ शवों को निकालने के लिए कार की बॉडी को काटना पड़ा था.
दो घंटे तक ट्रैफिक जामइस हादसे के बाद बीकानेर और जयपुर नेशनल हाईवे पर दो घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा. पुलिस ने काफी मेहनत के बाद गाड़ियों का आवागमन को फिर से चालू करवाया. श्री डूंगरगढ़ कस्बे से 3 km दूर हुए इस हादसे के चलते मौके पर भारी भीड़ भी जमा हो गई.
दोनों कार में मिलाकर कुल 9 लोगएक कार में सवार लोग खाटू श्यामजी से दर्शन कर वापस बीकानेर लौट रहे थे. दूसरी कार में सवार लोग बिग्गा के रहने वाले थे. दोनों कारों में कुल 9 लोग सवार थे. हादसे में करण, दिनेश, मदन, सुरेन्द्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. एक अन्य घायल की बीकानेर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
नियमों की अनदेखी से होते हैं हादसेफिलहाल, पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एक्सीडेंट के कारणों की जांच कर रही है. यह भी मालूम किया जा रहा है कि क्या ड्राइवर नशे की हालत में थे? इस हाईवे पर पहले भी दर्दनाक हादसे हो चुके हैं. अक्सर हाई स्पीड और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की वजह से ऐसे एक्सीडेंट होते हैं, जिनमें लोगों की जान चली जाती है.