राजस्थान में छात्रसंघ के चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र विभिन्न तरीके से प्रदर्शन कर ज्ञापन दे रहे हैं. भरतपुर जिले में भी छात्रसंघ के चुनावों की बहाली की मांग काफी समय से छात्र नेता करते आ रहे हैं.
छात्रों ने आज मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचकर अपने खून से लिखा हुआ ज्ञापन दिया. छात्रों का कहना है कि पूर्ववर्ती सरकार ने छात्र संघ चुनावों को बंद कर हमारे साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है. इसलिए छात्र बार कई बार सरकार से मांग कर चुके हैं कि जल्द ही छात्रसंघ चुनावों को बहाल किया जाए.
क्या कहना छात्र नेता का
छात्र नेता राहुल उबार ने बताया कि आज छात्रसंघ चुनावों की बहाली को लेकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में खून से लिखकर ज्ञापन दिया है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने छात्रसंघ के चुनाव बंद कर दिए थे. जिसको लेकर छात्रों ने रोड पर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसका खामियाजा कांग्रेस सरकार को अपनी हार से चुकाना पड़ा. अब हमें पूरा विश्वास है कि सीएम भजनलाल शर्मा छात्रसंघ चुनावों को बहाल करेंगे. मुख्यमंत्री हमारे गृह जिले भरतपुर के ही रहने वाले हैं इसलिए वह हमारी मांग को जरूर मानेंगे.
आज मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में बैठकर छात्र नेता राहुल उबार ने अपने खून से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिखकर मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में ओएसडी को सौंपा है. छात्र नेता ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हमारी बात को सुनेंगे.
इसे भी पढ़ें: इंदौर में लव जिहाद, पहचान छुपाकर की दोस्ती फिर जबरन शादी का बनाया दबाव, गिरफ्तार