REET 2022 Question Booklet Released, Download Online: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान, अजमेर (BSER Rajasthan, Ajmer) ने राजस्थान एलिजबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स यानी रीट परीक्षा 2022 (REET 2022 Exam) की क्वैश्चन बुकलेट (REET 2022 Exam Question Booklet) जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Exam For Teacher) में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से प्रश्नपत्र पुस्तिका डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – reetbser2022.in यहां सभी शिफ्टों (शिफ्ट वन और टू) की सारी बुकलेट यानी बुकलेट ए, बी, सी और डी दी हुई हैं.


ऐसे करें डाउनलोड –



  • क्वैश्चन बुकलेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी reetbser2022.in पर.

  • यहां होमपेज पर क्वैश्चन बुकलेट नाम का लिंक दिया होगा. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर हर शिफ्ट की सारी बुकलेट खुल जाएंगी.

  • अब आपने जिस दिन और जिस शिफ्ट का पेपर दिया हो, उस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही क्वैश्चन बुकलेट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.

  • बीएसईआर द्वारा जल्द ही रीट परीक्षा की आंसर-की भी जारी की जा सकती है. कैंडिडेट्स रीट परीक्षा की क्वैश्चन बुकलेट संभालकर रख सकते हैं ताकि आंसर-की रिलीज होने पर उन्हें उत्तर मिलाने में आसानी हो.


इन तारीखों पर हुआ था एग्जाम –


रीट 2022 परीक्षा 23 और 24 जुलाई को दो पालियों में ऑफलाइन आयोजित की गई थी. पेपर 1 पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और पेपर टू दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच आयोजित किया गया था. दो दिनों में आयोजित दोनों पालियों के प्रश्न पत्र जारी कर दिए गए हैं.


इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: उत्तर प्रदेश के इस विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, आवदेन शुरू होने में बचे हैं केवल इतने दिन 


Delhi Police Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस ड्राइवर पदों पर आवेदन करने के बचे हैं इतने दिन, 1411 वैकेंसीज के लिए जल्द करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI