Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान में आरपीएससी द्वारा कराई गई भर्ती परीक्षा और पेपर लीक मामलों को लेकर आज भरतपुर में बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया. बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा कांग्रेस की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इसके साथ ही मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. वहीं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पेपर लीक मामलों में लिप्त मंत्रियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है. बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि राजस्थान में काफी समय से सभी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं और अभी तक 16 परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं. जिसके चलते युवाओं का भविष्य अंधकार में हो गया है. इस पूरे मामले की जांच सीबीआई द्वारा कराई जानी चाहिए. जिससे पेपर लीक मामलों में संलिप्त मंत्रियों और अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो सके. बीजेपी युवा मोर्चा करेगा आंदोलनबीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया कि यदि इस मामले की सीबीआई से जांच नहीं कराई जाती है और मंत्रियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगा. पेपर लीक मामलों के आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान में ईडी की कार्यवाही भी चल रही है. क्या कहना है युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष का भरतपुर बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौरव ताखा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और अभी तक 16 परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं जिससे युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है. आज कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
Bharatpur: पेपर लीक मामले पर बीजेपी युवा मोर्चा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, दी आंदोलन की चेतावनी
सतपाल सिंह, भरतपुर | 09 Jun 2023 06:53 PM (IST)
Bharatpur News: भरतपुर में बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. बाजेपी युवा मोर्चा द्वारा कांग्रेस की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही पुतला दहन किया.
(पेपर लीक मामले में प्रदर्शन करते बीजेपी युवा मोर्चा)