Kota News: पुलवामा शहीदों की विरांगनाएं पिछले 10 दिनों से जयपुर में धरना दे रही हैं.उनकी अलग-अलग मांगे हैं,लेकिन कोटा जिले के सांगोद गांव विनोदकला निवासी विरांगना मधुबाला की मांग है कि सांगोद अदालत चौराहे पर शहीद हेमराज की प्रतिमा लगाई जाए.शहीद की विधवा ने सड़क निर्माण की भी मांग की है.इस मामले से सांगोद से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अवगत कराया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के पूर्व विधायक राजनीति कर रहे हैं. शहीद का पूरा सम्मान किया गया है.


दो साल पहले ही लग गई थी शहीद की प्रतिमा
भरत सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि सांगोद विधानसभा में शहीद हेमराज मीणा की तीसरी मूर्ति लगाने की मांग शहीद की पत्नी मधुबाला ने की  है.वीरांगना जयपुर में धरना-प्रर्दशन भी कर रही है.सांगोद विधानसभा क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय में शहीद हेमराज की प्रतिमा जन सहयोग से वीरांगना की स्वीकृति और उनकी मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित कर दो साल पहले लगाई गई थी.राजकीय महाविद्यालय सांगोद का नाम भी शहीद हेमराज के नाम सरकार की बजट घोषणा अनुसार रखा गया है.


भरत सिंह ने बताया कि शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में विकास कार्य के लिए विधायक कोष से 47.5 लाख का कार्य करवाया जा चुका है.वहीं एक करोड़ की राशि खेल मैदान के विकास के लिए विधायक कोष से हाल ही में दी गई है. इसके अलावा एक करोड राशि बजट घोषणा अनुसार खेल मंत्रालय अलग से खर्च करेगा.वीरांगना के गांव विनोदकला में भी शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा लगाई गई. वहां सांसद कोष से पार्क बना हुआ है.


कांग्रेस विधायक के आरोप


उन्होंने बताया है कि वीरांगना की मांग है कि सांगोद में एक और मूर्ति लगाई जाए.इस मांग पर कोटा संभागीय आयुक्त ने पूर्व में ही जांच कर उनकी मांग पर अपनी असहमति प्रकट की है.सांगोद विधानसभा में शहीद हेमराज महाविद्यालय पर विधायक कोष से 1.5 करोड राशि खर्च करना शहीद को पूरा सम्मान करना दशार्ता है.पूर्व विधायक सांगोद हीरालाल नागर वीरांगना को आगे कर अपनी राजनीति कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा का BJP पर हमला, इस कार्टून पर शुरू हुई राजनीति