Rajsasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख राजस्थान की राजनीति गरमाने लगी है. सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. एक कार्टून को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के ओएसडी लोकेश शर्मा (Lokesh Sharma) ने बीजेपी (BJP )पर निशाना साधा है. दरअसल बीजपी की राजस्थान ईकाई ने एक ट्वीट किया था. इसमें एक कार्टून लगा हुआ था, इसमें राजस्थान के सीएम की कुर्सी पर बैठे इंसान के मुंह में खून लगा हुआ है. उसकी कुर्सी पर लगे दो हाथों में खून के निशान हैं. ये हाथ कांग्रेस का चुनाव चिन्ह है.इस चित्र के साथ बीजेपी ने अपने ट्वीट में  लिखा है, ''राजस्थान में जंगलराज''


क्या लिखा है लोकेश शर्मा ने


इसे रीट्वीट करते हुए लोकेश शर्मा ने लिखा है,''विरोध करते-करते ये BJP के मानसिक दिवालियापन की निशानी है. मुख्यमंत्री को इस तरह दिखाना शर्मनाक और निंदनीय है. राजनीति तथ्यों द्वारा आलोचना के साथ हो, सीएम पद की गरिमा होती है, कुछ शिष्टाचार और अदब-ओ-आदाब हुआ करते हैं, लेकिन खुद को पार्टी विद डिफरेंस बताने वाले उसे तार-तार कर रहे हैं.''






लोकेश शर्मा अक्सर चर्चा में रहते हैं. अभी फरवरी में ही उनसे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की थी. यह मामला फोन टैपिंग से जुड़ा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर यह मामला दिल्ली पुलिस ने 25 मार्च 2021 को दर्ज किया था.इसमें लोकेश शर्मा और पुलिस के कुछ अधिकारी आरोपी बनाए गए हैं. 


लोकेश शर्मा पर आरोप


जुलाई 2021 में कांग्रेस नेता सचिन पायलट की बगावत के बाद सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगे थे. गहलोत खेमे ने विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए कुछ ऑडियो टेप वायरल किए थे. इसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के साथ गहलोत सरकार को गिराने के लिए सौदेबाजी का आरोप लगाया गया था.


जांच एजेंसी ने लोकेश शर्मा से ऑडियो के सोर्स को लेकर पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद मीडिया से कहा था कि मुझ पर फोन टैपिंग के आरोप पूरी तरह गलत हैं. मैंने कोई फोन टैप नहीं किया. मैंने जो काम किया वह सरकार गिराने की साजिश वाले ऑडियो को जनता तक पहुंचाने का काम किया था. जो बातचीत थी,जिसमें प्रदेश की चुनी हुई सरकार को गिराने का षडयंत्र रचा गया था,सरकार गिराने के षडयंत्र के ऑडियो मीडिया के जरिए जनता तक पहुंचाए थे. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Culture: राजस्थान में कब होती है गधों की पूजा, किस बात पर हो नाराज हो गई थीं शीतला माता, यहां जानें