Podhpur Bees Attack Funeral Procession: जोधपुर से ओसियां विधानसभा क्षेत्र के खिंदाकोर गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां एक वक्त की मौत होने के बाद शव यात्रा निकल रही थी. अचानक एक मधुमक्खियों के छते के पास जैसे ही शव यात्रा निकलने लगी. उसी दौरान मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. 

जिससे सब यात्रा में अफरा तफरी मच गई सभी लोग मधुमक्खी से बचने के लिए सबको जमीन पर ही छोड़कर इधर-उधर भागने लगे इस घटना का वीडियो सामने आया है. खिंदाकोर गांव में शव यात्रा निकल रही थी.इस अंतिम यात्रा में भारी तादाद में ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम पहुंचे तो अचानक ही उन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.

शव को छोड़कर कई लोग इधर-उधर भागने लगेकुछ देर के लिए तो मौके पर चीख पुकार मच गई. फिर देखते ही देखते अंतिम यात्रा में शामिल लोग लोग घबरा गए. मधुमक्खियों के डंक से बचने के लिए शव को छोड़कर कई लोग इधर-उधर भागने लगे.

कुछ घायल अभी भी अस्पताल में हैं भर्तीआस पास पड़ी हुई मच्छरदानी व प्लास्टिक के थैले से अपने ढक को बचाते दिखे. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं कुछ घायल अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस पूरी घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें लोग मधुमक्खियों के डर से भागते हुए नजर आ रहे हैं.

नहीं हो पाया समस्या का निराकरणआईदान सिंह भाटी,निवासी ने बताया की खिंदाकौर में ऐसी पहली घटना नहीं है कई बार मधुमक्खियां ने यहां पर हमला किया जिसके बाद लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से इसकी शिकायत की और निराकरण की मांग थी, लेकिन आज तक इस समस्या का निराकरण नहीं हो पाया सम्भवतः प्रशासनिक अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर अजमेर शरीफ के दीवान का बड़ा बयान, 'अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां पर...'