Kashmir Terror Attack: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने हमले में मारे गए सैलानियों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने कड़े शब्दों में इसकी निंदा की है.
सचिन पायलट ने एक्स पर लिखा है, ''जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जयपुर निवासी श्री नीरज उधवानी सहित जिन निर्दोष सैलानियों की मृत्यु हुई, उन सभी के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. जिन परिवारों ने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोया है, उनके दुःख में हम सभी सहभागी हैं. ईश्वर उनके परिजनों को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति दें. इस हमले से जुड़ी जो जानकारी सामने आ रही है वह बेहद हृदयविदारक है.
सचिन पायलट ने एक्स पर लिखा है, ''यह कायरतापूर्ण हमला न केवल मानवता बल्कि हमारे देश पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. जो भी इस नरसंहार के लिये ज़िम्मेदार उनको मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए और उसके लिये हम सभी भारतवासी एक साथ खड़े हैं''.
उन्होंने हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए लिखा, ''जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना करता हूं. इस नृशंस हमले में जान गंवाने वालों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हू''.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को आतंकियों ने पुलिस की वर्दी में सैलानियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह हमला बैसरन घाटी में हुआ, जहां केवल पैदल या खच्चरों से पहुंचा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: जालोर में बजरंग दल का विरोध-प्रदर्शन, बंगाल में हिंसा के खिलाफ ममता बनर्जी का पुतला फूंका