Happy Birthday Ashok Gehlot: कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को 72 साल के हो गए. लक्ष्मण सिंह के घर में 3 मई 1951 को जन्में अशोक गहलोत विज्ञान और कानून में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की, जबकि अर्थशास्त्र से मास्टर्स किया.  


पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान राजनीति में कूदे और फिर कभी पीछे मुड़कर नही देखा. राजनीति में आने से पहले अशोक गहलोत अपने पिता लक्ष्मण सिंह के साथ जादूगरी भी करते थे. जादूगिरी जानने की वजह से अशोक गहलोत को गिलीबिली भी कहा जाता था. 


1980 में पहुंचे लोकसभा
इकॉनमिक्स से पीजी के दौरान ही अशोक गहलोत कांग्रेस के छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का हिस्सा बने. हालांकि विश्वविद्यालयी चुनाव में गहलोत को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद साल 1980 में अशोक गहलोत सातवीं लोकसभा के लिए चुने गए. 


Rajasthan Politics: कर्नाटक से राजस्थान पहुंचा बजरंग दल को बैन करने का मुद्दा, पूनियां बोले- 'कांग्रेस के चरित्र से...'


अशोक गहलोत ने इसके बाद  1984, 1991, 1996 और  1998 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता और जोधपुर सीट से सांसद रहे. अशोक गहलोत देश के तीन प्रधानमंत्रियों के साथ  काम किया. वह पहली बार तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडल में  पर्यटन और नागरिक उड्डयन उपमंत्री रहे. इसके अलावा वह राजीव गांधी और पी.वी.नरसिम्हा के मंत्रिमंडल में भी केंद्रीय मंत्री की भूमिका में रहे. 


परिवार में सिर्फ वैभव राजनीति में एक्टिव
इसके अलावा गहलोत अब तक 3 बार राजस्थान के सीएम रह चुके हैं. पहली बार 1 दिसबंर 1998 को राजस्थान का सीएम बने गहलोत ने दूसरी बार दिसबंर 2008 और फिर दिसंबर 2018 को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.


अशोक गहलोत के परिवार की बात करें तो उनकी पत्नी सुनीता गहलोत गृहणी हैं. हालांकि सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत राजनीति में एक्टिव हैं. फिलहाल वह वर्तमान में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. वैभव गहलोत की पत्नी हिमांशी गहलोत एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और वह एक एनजीओ भी चलाती हैं उधर, सीएम गहलोत की बेटी सोनिया गहलोत खुद को राजनीति से दूर रखती हैं. उनकी शादी बिजनेसमैन गौतम अनखड़ से हुई है.