Ashok Gehlot on Election Commission: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के पत्र पर निर्वाचन आयोग की प्रतिक्रिया पर अपनी बात रखी है. अशोक गहलोत ने शनिवार (11 मई) को कहा कि पहले दो चरणों के मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी करने में देरी पर चिंता जताते हुए मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा ‘इंडिया' गठबंधन के सहयोगी दलों को पत्र लिखा. वहीं इस पत्र से निर्वाचन आयोग की प्रतिक्रिया पूरी तरह से अनुचित है.


पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा कि 'कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा ‘इंडिया' गठबंधन के सहयोगी दलों को लिखे गए पत्र पर निर्वाचन आयोग की प्रतिक्रिया पूरी तरह अनुचित और अवांछित है. मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा उठाए गए जायज सवालों पर निर्वाचन आयोग की भाषा एक संवैधानिक संस्था से ज्यादा राजनीतिक दल की लग रही है.'





अशोक गहलोत ने लगाए ये आरोप
उन्होंने आगे कहा कि 'आयोग अपनी जिम्मेदारी से काम करने के बजाय इस चुनाव में एक पक्ष के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है. जो आम जन के मन में शंकाएं पैदा कर रहा है. यह आयोग की छवि के लिए भी सही नहीं है. यह आश्चर्यजनक है कि चुनाव आयोग पार्टियों के बीच हो रहे आंतरिक वार्तालाप पर तो प्रतिक्रिया दे रहा है पर चुनाव आयोग में विपक्षी दलों द्वारा दी गई शिकायतों पर संज्ञान भी नहीं ले रहा है. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने 20 से अधिक शिकायतें दर्ज करवाईं पर उन पर नोटिस तक जारी नहीं किए.'



यह भी पढ़ें: 'चुनाव परिणाम बाद मुंह दिखाने में भी...', बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का अशोक गहलोत पर हमला