Udaipur Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की लेकर उदयपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने अपना नामांकन भरा. नामांकन सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे. इसके अलावा सभा में उदयपुर लोकसभा सीट की 8 विधानसभा क्षेत्र से पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे. कांग्रेस ने भिड़ जुटाकर अपनी ताकत दिखाई.


सभा की दो बड़ी खास बातें रही पहली तो गहलोत ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए, वहीं दूसरी यह कि कांग्रेस प्रत्याशी आईएएस ताराचंद मीणा ने बीजेपी प्रत्याशी मन्नालाल रावत पर रावत समाज को लेकर बड़ी बात कहे जाने का आरोप लगाया.


पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार उदयपुर जनजातीय क्षेत्र में आदिवासी कलेक्टर लगाया था. वह है आपके प्रत्याशी ताराचंद मीणा. इन्होंने जनजातीय क्षेत्र के लिए कई काम किए.


पूर्व कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कार्यकर्ता बनाकर काम किया. उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र की तानाशाह सरकार ने मध्यप्रदेश सहित अन्य जगह सरकार गिराई लेकिन राजस्थान में हमने 5 साल निकाले यह जनता का प्रेम है.


उन्होंने अपने योजनाओं पर बोलते हुए कहा कि राजस्थान में हमने जो योजनाएं दी उनकी पूरे देश में तारीफ हुई. लेकिन सरकार नहीं बन पाई, क्योंकि बीजेपी ने उतने झूठ बोले. अपराध को लेकर माहौल बनाया, क्या अभी रेप, हत्या, लूट नहीं हो रहे.


उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने सबसे बड़ा झूठ तो कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर फैलाया. कन्हैयालाल की हत्या हुई थी तब यहां के बड़े नेता अपनी पार्टी की हैदराबाद में हुई बैठक में चले गए थे. मैं डीजीपी को लेकर यहां आया, उनके घर गया और बच्चों से मिला. उन्हे 50 लाख रुपए दिए और नौकरी भी दी. दोनों आरोपियों को दो घंटे में पकड़े गए. जांच एनआईए ने ली, अगर हमारे पास होती तो अब तक फांसी लग गई होती.


उन्होंने इतना बड़ा झूठ फैलाया, उन्होंने कहा कि हिंदू को 5 लाख रुपए दिए और मुस्लिम को 50 लाख रुपए. जो लोगों के जहन में बस गया. जबकि ऐसा नहीं था. गहलोत ने इसके अलावा अन्य कई आरोप लगाए.


जिस सीट पर बैठकर फैसले सुनाते थे, आज वहीं नामांकन दिया, बीजेपी प्रत्याशी पर बड़ा आरोप


ताराचंद मीणा जिस सीट पर बैठकर फैसले सुनाते थे आज वहीं अपना नामांकन भरा. सभा में उन्होंने बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाए. पर्ची सरकार कहते हुए कहा कि मेरे इस्तीफा 90 दिन में स्वीकार किया.


वह भी पूर्व सीएम गहलोत के दबाव बनाने के बाद. उन्होंने कहा कि मेरे सामने है मन्नालाल रावत है. उनको बीजेपी से टिकट मिला तो मैं चौक गया. क्योंकि रावत तो ओबीसी में आते हैं, ये कौन से रावत है. मैं तो मीणा हूं. बात में पता चल कि इन्होंने कोई सर्टिफिकेट बनाया है. ठीक है लेकिन उनका इस्तीफा एक दिन में स्वीकार किया और मेरा 90 दिन में.


Summer Special Trains 2024: गर्मियों में यात्रियों को मिलेगा इन स्पेशल ट्रेनों का फायदा, जुलाई तक चलाने का हुआ फैसला