Rajasthan News in Hindi: राजस्थान की अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) सरकार ने राजस्थान पुलिस सेवा (Rajasthan Police Service) के 26 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसके आदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी हो गए हैं. इस तबादल  सूची में विधायकों की इच्छा का पूरा ख्याल रखा गया है. इससे पहले जुलाई में भी करीब 100 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. 


किसे कहां मिली तैनाची


पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक घनश्याम मीणा- उप पुलिस अधीक्षक एससी-एसटी सेल करौली, चित्रगुप्त महावर- सहायक कंमाडेंट एसडीआरएफ जयपुर, राजेश ढाका- उप पुलिस अधीक्षक यातायात जिला कोटा शहर, रामेश्वर लाल सरगना वृत्ताधिकारी कोटडा उदयपुर, जयप्रकाश अटल, वृत्ताधिकारी चूरू, राजेश यादव वृत्ताधिकारी बाली, विजय कुमार सिंह वृत्ताधिकारी कामा, हरिराम मीना वृत्ताधिकारी नदबई, रोहित सांखला वृत्ताधिकारी विराटनगर,  राजेंद्र सिंह उप पुलिस अधीक्षक डिस्काम, सुनील कुमार जाखड़ वृत्ताधिकारी  बानसूर, शकील अहमद वृत्ताधिकारी सुजानगढ़ बनाए गए हैं. 


गोपाल लाल खटीक उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम जिला चित्तौड़गढ़, नरेंद्र कुमार पूनिया- उप पुलिस अधीक्षक डिस्काम बीकानरे,नरेंद्र कुमार पारीक- वृत्ताधिकारी बूंदी, जोगेंद्र सिंह- वृत्ताधिकारी नीमकाथाना, प्रदीप सिंह यादव- वृत्ताधिकारी जमवारामगढ़, रामसिंह- उप पुलिस अधीक्षक लिव रिजर्व जयपुर रेंज, ओमेंद्र सिंह शेखावत- वृताधिकारी अंता, राकेश शर्मा- उप पुलिस अधीक्षक एससी-एसटी सेल, जिला बारां में तैनात किया गया है. 


इसी प्रकार से धमेंद्र कुमार शर्मा- वृत्ताधिकारी उच्चैन, रुप सिंह-वृत्ताधिकारी रुपबास, राजेश कुमार विद्यार्थी- उप पुलिस अधीक्षक लिव रिजर्व सिविल राइट्स पुलिस मुख्यालय जयपुर, रामावतार ताखर-उप पुलिस अधीक्षक लिव रिजर्व कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय जयपुर, रामनिवास विश्नोई- उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम जिला करौली और शंकरलाल मीना को वृत्ताधिकारी केशोरायपाटन बूंदी बनाया गया है.


जुलाई में भी हुए थे तबादले


इससे पहले सरकार ने 17 जुलाई को 25 एडिशनल एसपी का तबादला कर दिया था. इसके पहले 12 जुलाई को भी 98 एडिशनल एसपी का तबादला किया था. चुनाव से पहले राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार अधिकारियों को इधर-उधक करने में लगी हुई है. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan: नूंह में निकलने वाली शोभायात्रा पर राकेश टिकैत की चेतावनी, कहा- '...तो हमारी भी किसान रैली निकलेगी'