Jodhpur News: आसाराम अपने ही गुरुकुल की एक नाबालिग छात्रा से रेप के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में अंतिम सांस तक सजा काट रहे हैं. आसाराम के दुनिया भर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद हैं. आसाराम के समर्थकों ने गुरुवार (18 जनवरी) को एक वकील को पीट दिया. पीड़ित वकील आसाराम केस की पैरवी करने आए थे. वकील के साथ अचानक हुई मारपीट से हाईकोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. 


बता दें कि आसाराम के स्वास्थ्य कारणों को लेकर एक पिटीशन दायर की गई थी. आसाराम की याचिका पर गुरुवार (18 जनवरी) को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी. आसाराम केस की पैरवी करने दिल्ली से वकील विजय साहनी आए थे. इसी दौरान वकील विजय साहनी के साथ आसाराम के समर्थकों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. वकील की पिटाई को देखकर राजस्थान हाईकोर्ट के अन्य वकील और आसाराम के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस घटना के बाद वकीलों में भारी आक्रोश है.


मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज
वकील के साथ मारपीट करने वाले आसाराम के समर्थक को वकीलों ने पकड़ लिया और उन्हें कुड़ी पुलिस थाने के हवाले कर दिया है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के कुड़ी भगतासनी पुलिस स्टेशन के थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट के परिसर में आसाराम समर्थक और वकील में झगड़ा होने की सूचना मिली थी. इस मामले में आसाराम के वकील की ओर से मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में आसाराम के दो समर्थकों कोटा निवास डॉक्टर कपिल भोला को गिरफ्तार किया गया है. 


पीड़ित वकील ने क्या कहा?
आसाराम के मामले में पैरोकारी करने वाले वकील विजय साहनी ने बताया कि मैं लगातार इस मामले में पैरवी कर रहा हूं. आज उनके स्वास्थ्य को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई थी, जिसकी पैरवी के लिए पहुंचा था. इस दौरान कुछ लोगों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की. हाईकोर्ट परिसर में मौजूद वकीलओं ने बीच बचाव कर मुझे उन लोगों से बचाया, इनमें से दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आसाराम के समर्थकों का मानना है कि उनके मामले में सही तरीके से पैरवी नहीं हुई, जिसके कारण आसाराम जेल के अंदर है और उन्हें जमानत नहीं मिल पा रही है. 


समर्थकों और वकील में क्यों हुई हाथापाई
आसाराम के समर्थक डॉक्टर कपिल ने बताया कि आसाराम की तबीयत दिन पर दिन खराब होती जा रही है. ट्रस्ट की ओर से आने वाले वकील उनका उपचार आयुर्वेद पद्धति से करवाना चाहते हैं. अभी उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो रही है. हम चाहते हैं कि उनको जल्द राहत मिले इसलिए एलोपैथी में उनका उपचार किया जाए. उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर हमने केस की पैरवी करने आए विजय साहनी से बात करनी चाहिए, लेकिन उन्होंने बात नहीं की. इसी दौरान दोनों में बात-बात में टकराव हो गया और दोनों में मारपीट हो गई. वकील विजय साहनी ने भी मेने ऊपर हाथ उठाया था.


इलाज के लिए आसाराम ने की पैरोल की अपील
दरअसल, आसाराम पिछले 11 साल से राजस्थान के जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है. वहीं पिछले कुछ दिनों से आसाराम को सीने में दर्द की शिकायत है. जिसके बाद जोधपुर एम्स में भर्ती किया गया है. आसाराम ने इलाज के लिए कई बार न्यायलय में पैरोल के लिए याचिका दायर कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


Ram Mandir Opening: राम मंदिर के लिए दो भाइयों ने बनाई सोने-चांदी की झाड़ू, अयोध्या भेजने की तैयारी